बरेली: 10 माह बाद पकड़ा गया पत्नी का हत्याराेपी

बरेली: 10 माह बाद पकड़ा गया पत्नी का हत्याराेपी

बरेली, अमृत विचार। पत्नी को पीटने के  बाद उसे कमरे में बंद करके युवक कही चला गया और पांच दिन तक दरवाजा नहीं खोला। जिसके  चलते महिला भूख-प्यास से तड़पकर मर गई। जब मोहल्ले के लोगों को कमरे के अंदर से बदबू आती महसूस हुई तो उन्होंने युवक के भाई को इसकी जानकारी दी। इसके …

बरेली, अमृत विचार। पत्नी को पीटने के  बाद उसे कमरे में बंद करके युवक कही चला गया और पांच दिन तक दरवाजा नहीं खोला। जिसके  चलते महिला भूख-प्यास से तड़पकर मर गई। जब मोहल्ले के लोगों को कमरे के अंदर से बदबू आती महसूस हुई तो उन्होंने युवक के भाई को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव काे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया था। पिछले करीब दस माह से आरोपी फरार चल रहा, जिसे बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली गांव की रहने वाली ममता का सड़ा गला शव मई 2021 में उसके घर के कमरे में मिला था। पुलिस के पोस्टमार्टम कराने पर आई रिपोर्ट से पता चला कि शव तीन से चार दिन पुराना था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने ममता के पति मनोज के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।

तब से मनोज फरार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने उसे सुभाषनगर क्षेत्र से पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि ममता और उसमें अक्सर मारपीट होती थी। ममता उसे छोड़कर जाने की बात कह रही थी। इस बात से नाराज होकर उसने ममता की पिटाई की और फिर उसे कमरे में बंद कर दिया। वह रोज काम से लौटता और जिस कमरे में ममता बंद थी उसे बिना खोले काम पर चला जाता था। इसी बीच उसे ममता की मौत होने का पता चला तो वह फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पागल दर्शाने के लिए आरोपी ने फांड़ लिए अपने कपड़े

इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतेंद्र कुमार ने बताया कि मनोज बहुत ही शातिर दिमाग है। पुलिस ने जैसे ही उसे घेरा तो उसने अपनी बनियान फाड़कर शर्ट के ऊपर पहन ली और पैंट के एक पैर को मोड़ लिया। फिर पागलों की तरह हरकतें करने लगा। इसी तरह वह लंबे समय से घूमता रहता था।

पुलिस ने महिला की हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है। वह बीते दस माह से फरार चल रहा था।
—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

रामपुर : सैफनी में रुई के कारखाने में लगी आग, लाखों का माल जला

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....