रामपुर : सैफनी में रुई के कारखाने में लगी आग, लाखों का माल जला

रामपुर : सैफनी में रुई के कारखाने में लगी आग, लाखों का माल जला

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार। सैफनी में स्थित रुई के कारखाने में आग लगने से लाखों रुपयों का माल जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर हड़कम मच गया। मौके पर आसपास के एकत्र हो गए। इसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। सैफनी के मोहल्ला सागरपुर निवासी इंतज़ार हुसैन का नगर …

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार। सैफनी में स्थित रुई के कारखाने में आग लगने से लाखों रुपयों का माल जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर हड़कम मच गया। मौके पर आसपास के एकत्र हो गए। इसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

सैफनी के मोहल्ला सागरपुर निवासी इंतज़ार हुसैन का नगर के ही गुलाबनगर मोहल्ले में कतरन से रुई बनाने का कारखाना है। इस कारखाने को उसका छोटा भाई आसिफ अली चलाता है। इस कारखाने में कच्चे माल से रुई धुनने के लिए दो मशीन लगी है।मंगलवार रात रुई मशीन चलते समय अचानक उसमें चिंगारी उठी और माल पर जाकर गिर गई। थोड़ी ही देर में देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया।

जानाकारी मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से लोगों ने कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक कारखाने के अंदर रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। कारखाना स्वामी का कहना है कि उसने दमकल विभाग को तुरंत आग लगने की सूचना दी थी। लेकिन घंटों तक इंतजार के बाद भी दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंचे।आग लगने से कच्चा माल व कारखाने के अंदर रखा हुआ कपड़ा सहित 16 लाख रुपए का माल जलने की बात कही है।

ताजा समाचार

बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल