बरेली:  नौकरी बचाने को अधिकारियों के चक्कर काट रहे परिचालक

बरेली:  नौकरी बचाने को अधिकारियों के चक्कर काट रहे परिचालक

बरेली, अमृत विचार। लगातार परिचालकों की लापरवाही की शिकायतें रोडवेज के अधिकारियों के पास पहुंची तो जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर शिकंजा कसा गया। अब रोडवेज के परिचालकों पर कार्रवाई होने के बाद वह अधिकारियों के चक्कर लगाकर खुद की गलती मान रहे है। हाथ जोड़कर वह आगे से गलती नहीं होने की बात …

बरेली, अमृत विचार। लगातार परिचालकों की लापरवाही की शिकायतें रोडवेज के अधिकारियों के पास पहुंची तो जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर शिकंजा कसा गया। अब रोडवेज के परिचालकों पर कार्रवाई होने के बाद वह अधिकारियों के चक्कर लगाकर खुद की गलती मान रहे है। हाथ जोड़कर वह आगे से गलती नहीं होने की बात कर रहे है।

पिछले दिनों रोडवेज की बरेली डिपो की बस में कुछ यात्री बरेली से फरीदपुर के लिए बैठे थे। जिसके बाद बस के परिचालक ने फरीदपुर तक का टिकट भी दिया। लेकिन आरोप था कि फरीदपुर से पहले ही बाईपास आते ही परिचालक ने उन्हे उतार दिया। जिसके बाद यात्रियों ने बाईपास पर उतारने का विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई।

पूरे मामले की लिखित में शिकायत बरेली डिपो के एआरएम आरबी यादव से की गई। एआरएम ने पूरे मामले की जांच कराई तो परिचालक दोषी पाया गया। जिसके बाद परिचालक माफी मांगते हुए खुद पर कार्रवाई नहीं करने की बात कहने लगा। तब परिचालक के पक्ष में शिकायत करने वाले यात्री ने परिचालक पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही।

तब जाकर एआरएम ने परिचालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। वही यात्री से सामान के पैसे मांगने वाले परिचालक पर कार्रवाई की तलवार लटकी तो वह एआरएम की शरण में पहुंचकर खुद की गलती को स्वीकार कर रहा है। हालंकि उसे भी काम से रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: पंजाबी संगठन के पदाधिकारियों ने डा. अरुण कुमार का किया स्वागत

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में