अमरोहा : पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। पुलिस ने 25 फरवरी को हुई हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तओं को पकड़ लिया। इनके पास से तमंचा और खोखा भी बरामद किया है। 25 फरवरी को जयदेव शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे भाई राजीव शर्मा की हत्या कर दी। इस …
अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। पुलिस ने 25 फरवरी को हुई हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तओं को पकड़ लिया। इनके पास से तमंचा और खोखा भी बरामद किया है।
25 फरवरी को जयदेव शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे भाई राजीव शर्मा की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मृतक की पत्नी कांता शर्मा ने पांच मार्च को तीन व्यक्तियों को नामजद किया गया था। हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सोमपाल पुत्र खचेडू, कुंवरपाल पुत्र रामप्रसाद और विकास कुमार मौर्य पुत्र स्व. नरेश कुमार मौर्य निवासी ईसापुर सुनवारी थाना नखासा संभल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तमंचा और खोखा भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सोमपाल ने पूछताछ में बताया कि राजीव शर्मा ने दो बीघा जमीन खरीद कर मेरी पत्नी दयावती के नाम करा दी थी।
बाद में उसे जमीन को अपने नाम कराने के लिए कहने लगा इसलिए मेरे मन में लालच आ गया था। गिरफ्तार अभियुक्त कुंवरपाल व विकास ने बताया कि पिछले 20-25 साल में ग्राम ईसापुर सुनवारी की प्रधानी हमारे घर में ही रही है। इस बार राजीव शर्मा ने चुनाव लड़कर चुनाव में हरा दिया था। इसी वजह से राजीव शर्मा की हत्या करने की योजना बनाई थी, जिसमें एक साथी बिजेंद्र उर्फ नन्हें पुत्र कुंवरपाल भी शामिल है। जिस पर मुकदमा चल रहा है। राजीव शर्मा मुकदमे में फैसला नहीं कर रहा था।
योजना के दौरान 25 फरवरी को सोमपाल अपनी बाइक पर बैठाकर पांडली वाले कच्चे रास्ते से गांव की तरफ ले गया। वहां पर कब्रिस्तान के पास कुंवरपाल और विकास ने राजीव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। फरार आरोपी बिजेंद्र की गिरफ्तारी को टीम बनाई गई है। पकड़ने वाली टीम में एसओ कृपाल सिंह, एसआई संदीप बालियान, धर्मेंद्र सिंह, आकाश कुमार,लोकेंद्र बालियान, कपिल देव रहे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया अवैध उगाही का आरोप, सौंपा ज्ञापन