रुद्रपुर: 25 के 53 हजार वसूले, फिर भी कर दी इज्जत ‘नीलाम ‘

रुद्रपुर, अमृत विचार। ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल व उसके गैंग के सदस्य आये दिन लोगों की वीडियो बनाते रहते हैं। निर्वस्त्र कर मारपीट व नागिन डांस कराते हुये जिस पीड़ित की वीडियो सामने आई है। उसके बारे में नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि ब्याज माफिया पीड़ित से 25 हजार रुपये …
रुद्रपुर, अमृत विचार। ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल व उसके गैंग के सदस्य आये दिन लोगों की वीडियो बनाते रहते हैं। निर्वस्त्र कर मारपीट व नागिन डांस कराते हुये जिस पीड़ित की वीडियो सामने आई है। उसके बारे में नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि ब्याज माफिया पीड़ित से 25 हजार रुपये की जगह 53 हजार की वसूली कर चुके थे। इसके बाद भी उसको प्रताड़ित किया गया। एक तरह से उनकी इज्जत को इन माफियाओं ने ‘नीलाम’ कर दिया।
रविवार को एक कारोबारी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें चिराग अग्रवाल व उसके साथी कारोबारी को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीट रहे थे। साथ ही नागिन डांस करने को कह रहे थे। इसी वीडियो के बाद पुलिस सक्रिय हुई थी और बाद में चिराग व उसके साथी को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया था।
अब पुलिस ने जांच शुरू की है तो चिराग व उसके गैंग की मुनाफाखोरी व ब्लैकमेलिंग की नई बातें सामने आ रही हैं। पीड़ित कारोबारी ने बताया है कि उसने चिराग अग्रवाल से 25 हजार रुपये लिये थे। इसके एवज में वह 53 हजार रुपये दे चुका था। एक किस्त लेट होने पर चिराग ने अपने घर बुलाकर मारपीट कर यह वीडियो बनाया था।
हर पांच हजार पर रखा जाता था एक चेक
रुद्रपुर। पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि चिराग अग्रवाल पहले छोटी रकम ही उधार देता था। पांच हजार रुपये के एवज में एक चेक बतौर गारंटी रखा जाता था। जितनी रकम बढ़ती जाती थी। उतने चेक बढ़ते जाते थे। यदि किस्त एक भी दिन लेट हो जाती थी तो पहले चिराग के गुंडे, फिर बाद में वह खुद आकर बकायेदारों के घरों पर आकर गालियां बकता था। साथ ही महिलाओं से भी अभद्रता की जाती थी। डर सहमकर महिलायें अपने जेवर इन लोगों को दे देती थीं।
तीन साल में 2.17 लाख ब्याज, जेवर, बाइक, कार अलग
रुद्रपुर। सबसे पहले चिराग के खिलाफ तहरीर देने वाले कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसने तीन साल पहले चिराग अग्रवाल से रुपये लिये थे। तब से लेकर अब तक वह ब्याज के रूप में 2.17 लाख रुपये ब्याज के रूप में चिराग को दे चुका था। कोरोना काल में जब उसका कारोबार बिल्कुल ठप पड़ा था तो इस माफिया ने उसकी पत्नी के जेवर, स्विफ्ट कार व उसके संबंधी की बाइक ले ली थी। जो अभी तक उसे वापस नहीं की गई है। पीड़ित ने बताया कि 31 दिसंबर को जब उसे प्रताड़ित किया जा रहा था तो वह चिराग के परिजनों के आगे भी गिड़गिड़ाया था लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
पूर्व कर्मचारी ने दिखाया दयाभाव, कर दीं वीडियो लीक
रुद्रपुर। पीड़ितों का कहना है कि चिराग अग्रवाल के साथ काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने उन लोगों पर दयाभाव दिखाया। इस पूर्व कर्मचारी ने ही चिराग की करतूतों के बारें में बताया। साथ ही यह वीडियो उपलब्ध कराया। साथ ही दूसरे लोगों के बारे में बताया। पुलिस के पास जाने से पहले ये उन लोगों से मिले भी लेकिन कोई इस माफिया के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।