बरेली: 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद बरेली में भी हड़कंप, कई सेंटरों पर असमंजस की स्थिति

बरेली: 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद बरेली में भी हड़कंप, कई सेंटरों पर असमंजस की स्थिति

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का 24 जिलों में पेपर लीक होने के बाद बाकी जिलों में हड़कंप मच गया। बोर्ड ने पेपर लीक होने वाले जिलों में परीक्षा रद कर दी। जिसके बाद बरेली के भी तमाम सेंटरों पर इस बात को लेकर असमंजस बना रहा कि यहां परीक्षा होगी या फिर …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का 24 जिलों में पेपर लीक होने के बाद बाकी जिलों में हड़कंप मच गया। बोर्ड ने पेपर लीक होने वाले जिलों में परीक्षा रद कर दी। जिसके बाद बरेली के भी तमाम सेंटरों पर इस बात को लेकर असमंजस बना रहा कि यहां परीक्षा होगी या फिर नहीं। मगर कुछ देर बाद जब डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन जिलों में पेपर लीक नहीं हुआ वहां पर यथावत परीक्षा कराई जाएगी।

इस सीरीज का हुआ पेपर लीक
दरअसल, बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर होना था। मगर इससे पहले ही बलिया में 316-ईडी और 316 ईआई सीरीज का पेपर लीक हो गया। जब इसकी सूचना बोर्ड को मिली तो तत्काल प्रभाव से यह परीक्षा रद की गई। मगर यह परीक्षा उन्हीं जिलों में रद की गई जहां पर इस सीरीज के पेपरों का आवंटन किया गया था। हालांकि इसमें बरेली शामिल नहीं था। जिसकी वजह से यहां पर होने वाली परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा।

एसएसपी ने जारी किया अलर्ट, बोले अफवाह न फैले
एक ओर जैसे ही 24 जिलों में पेपर लीक होने और परीक्षा रद होने की सूचना आई तो पता चला कि बरेली में पेपर कराया जाएगा। वैसे ही बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया कहा कि बरेली में परीक्षा होगी। कहीं भी यह अफवाह नहीं फैलनी चाहिए कि यहां पर परीक्षा रद कर दी गई। इस पर कड़ी निगरानी के आदेश जारी किए।

इन जिलों में रद की गई परीक्षा
बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोण्डा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकर नगर, और गोरखपुर।

वर्जन:
जिन जिलों में एक ही कोड के पेपर पहुंचे थे। उन्हीं जिलों की परीक्षा रद की गई है। बरेली में किसी तरह की कोई परीक्षा रद नहीं हुई है। यहां पर यथावत परीक्षा कराई जा रही है।
– डॉ. मुकेश कुमार, डीआईओएस

 

इसे भी पढ़ें-

बहराइच: पुलिस के निकलते ही दबंगों ने घर में घुसकर मासूम समेत अन्य पर किया हमला, पांच घायल

ताजा समाचार