अयोध्या: चैत्र रामनवमी मेले की तैयारियां शुरू, सरयू नदी में की जाएगी बैरिकेडिंग

अयोध्या: चैत्र रामनवमी मेले की तैयारियां शुरू, सरयू नदी में की जाएगी बैरिकेडिंग

अयोध्या। अयोध्या में महज तीन दिन बाद शुरू हो रहे चैत्र रामनवमी मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों में पानी व प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि मेले में तारों की व्यवस्था ऐसी करें ताकि …

अयोध्या। अयोध्या में महज तीन दिन बाद शुरू हो रहे चैत्र रामनवमी मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों में पानी व प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि मेले में तारों की व्यवस्था ऐसी करें ताकि बंदर भी उन्हें तोड़ न पाएं। सरयू नदी में कमर तक के पानी तक बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश जारी किया गया है।

2 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे चैत्र रामनवमी मेले को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि अधिकारियों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय श्रीरामकथा संग्रहालय में बैठक की।

मंडलायुक्त ने बताया कि 10 अप्रैल तक कई लाख तीर्थ यात्री सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन व श्रीराम जन्म भूमि आदि प्रमुख मंदिरों दर्शन-पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय में पानी एवं प्रकाश की ऐसी व्यवस्था कराये जो नियमित बनी तथा संचालित रहे। सभी शौचालयों व नगर निगम के अन्य विभागों के शौचालय मेले के दौरान 24 घंटे खुले रखने का भी निर्देश दिया।

पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने कहा कि सरयू नदी में श्रद्वालुओं के स्नान के लिए बैरीकेडिंग को कमर के पानी की गहराई तक ही रखा जाय उसके आगे किसी भी श्रद्वालु को जाने की अनुमति न प्रदान की जाय। चेतावनी बोर्ड को बैरीकेटिंग पर प्रदर्शित करें व लाउडस्पीकर के माध्यम से समय-समय पर प्रचारित भी किया जाये। मेले के लिए 6 जोन, 26 सेक्टर में पुलिस ड्युटी लगाई गयी है।

मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी एंबुलेंस

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि राम की पैड़ी पर श्रद्वालुओं के स्नान के लिए नियमित स्वच्छ जल प्रवाहित सुनिश्चित किया जाएगा। मेला क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़कर नजदीकी गौआश्रय स्थलों पर व खूंखार जानवरों से भी श्रद्वालुओं के बचाव की व्यवस्था की जाएगी। मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अयोध्या में बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस तैनात रहेंगी व निर्धारित स्थानों पर चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गयी है जहां पर सभी जीवनरक्षक दवाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहेगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली में भी पेट्रोल का शतक, 100 के पार पहुंची कीमत, लोग बोले- विधानसभा चुनाव हो गए है!