बाराबंकी: विद्यालय प्रबंध समिति की हुई बैठक, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर दिया गया जोर

बाराबंकी। आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलारपुर के प्रांगण में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधानाध्यापकों, अध्यक्षों, उपाध्यक्ष की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व और कर्तव्यों पर चर्चा की गई। …
बाराबंकी। आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलारपुर के प्रांगण में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधानाध्यापकों, अध्यक्षों, उपाध्यक्ष की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व और कर्तव्यों पर चर्चा की गई। इसके पूर्व कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती की आराधना करके खंड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव के द्वारा किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने नई शिक्षा नीति एवं सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों का विस्तृत परिचय दिया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षों उपाध्यक्षों को उनकी भूमिका समझाई गई और नेतृत्व कर्ता के रूप में उनका कैसे विकास हो।
इसकी चर्चा की गई सभी संदर्भ दाताओं चारू गर्ग सूर्य त्रिपाठी तथा प्रीति मौर्या ने समिति के गठन के महत्व एवं कार्यों की चर्चा की कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह मनोज श्री वास्तव शरद गुप्ता, जितेंद्र यादव, विकास वर्मा, गीता देवी, चंद्रप्रभा अशोक कुमार वर्मा ,अनुज कुमार नीरज श्रीवास्तव, आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-बहराइच: अग्निकांड में लाखों का हुआ नुकसान, लेखपाल ने क्षति का किया आकलन