बेरोजगारी और महंगाई को लेकर अब क्रांति की जरूरत: नौजवान सभा

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी ने सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान वक्ताओं ने हुंकार भरी कि बेरोजगारी और महंगाई को लेकर अब एक और क्रान्ति की आवश्यकता है। तीन चरणों में हुए वार्षिक सम्मेलन के दौरान बड़े मुद्दे उठाए गए। पहले चरण में संगठन का झंडा रोहण जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने किया। …
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी ने सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान वक्ताओं ने हुंकार भरी कि बेरोजगारी और महंगाई को लेकर अब एक और क्रान्ति की आवश्यकता है। तीन चरणों में हुए वार्षिक सम्मेलन के दौरान बड़े मुद्दे उठाए गए। पहले चरण में संगठन का झंडा रोहण जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने किया।
महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल धीरज डिबेड़ि,तारिक इशहाक और मालती तिवारी की अध्यक्षता में हुआ। माकपा नेता मोहम्मद इशहाक, अशोक यादव, रामजी तिवारी,गंगाराम भगत,कमलेश, राजेश नन्द ,रामदुलारे यादव ने भी सम्बोधित किया।
जिला सचिव शेरबहादुर शेर ने 3 रिपोर्ट रखी। सभी लोगों ने संगठन की कमियों को रेखांकित करते हुये संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पास किया। 17 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
धीरज द्विवेदी को अध्यक्ष,शेरबहादुर शेर को जिला सचिव,शिवधर द्विवेदी और रामसुरेश निषाद को जिलाउपाध्यक्ष, मालती तिवारी,आलोक पाठक , बालकिशन यादव को संयुक्त सचिव चुना गया। तारिक इशहाकको मीडिया प्राभारी,सह मीडिया प्रभारी विश्वजीत सिंह,कोषाध्यक्ष शिवकुमार श्रीवास्तव बने। पल्लन अर्जुन यादव को सदस्य चुना गया।
पढ़ें- के के मिश्रा पर दर्ज मामले वापस लेकर प्रकरण की संपूर्ण जांच करवाए सरकार: कमलनाथ