हरदोई: औषधीय आदर्श गांव बन रहा खेरिया नेवदा, घर-घर पौध लगा कर लाई जा रही खुशहाली

हरदोई: औषधीय आदर्श गांव बन रहा खेरिया नेवदा, घर-घर पौध लगा कर लाई जा रही खुशहाली

हरदोई। सर्वोदय आश्रम और जीवनीय सोसायटी लखनऊ ने घर-घर औषधीय पौध लगा कर खुशहाली लाने का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत खेरिया नेवादा को आरोग्यकर औषधीय आदर्श गांव बनाया जा रहा है। सर्वोदय आश्रम और जीवनीय सोसायटी लखनऊ ने घर-घर औषधीय पौध लगाते हुए गांवों को आदर्श गांव बनाने का अभियान चलाया जा …

हरदोई। सर्वोदय आश्रम और जीवनीय सोसायटी लखनऊ ने घर-घर औषधीय पौध लगा कर खुशहाली लाने का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत खेरिया नेवादा को आरोग्यकर औषधीय आदर्श गांव बनाया जा रहा है। सर्वोदय आश्रम और जीवनीय सोसायटी लखनऊ ने घर-घर औषधीय पौध लगाते हुए गांवों को आदर्श गांव बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।‌

लखनऊ से आए सहायक भूमि व्यवस्था आयुक्त व आक्सीजन तथा ड्र्ग्स कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी डा. अशोक शुक्ला ने कहा कि जीवनीय सोसाइटी और सर्वोदय आश्रम खेरिया नेवादा को औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के लिए आदर्श गांव बनाया जा रहा है।ताकि अन्य गांव खेरिया नेवादा से प्रेरणा लें।

डॉ. शुक्ला ने आगे कहा कि सर्वोदय आश्रम जिला सन्दर्भ केन्द्र सिकन्दरपुर में औषधीय पौध एलोवीरा को रोपित कर रहा ताकि खेरिया नेवादा के हर घर घर में औषधीय पौधों का भण्डार हो और उसका फायदा भी परिवार को मिल सकेगा। औषधीय पौधों का लाभ लेकर गांव स्वस्थ रहेगा पैसों की बचत होगी। साथ ही परिवार उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। आदर्श इन्टर कालेज थमरवां की प्रतिनिधि की हैसियत से वहां पहुंची है समाज सेविका ने औषधीय पौध केला रोपित किया।

सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा कि घर घर औषधीय पौधों की खेती होगी तभी महिलाओं के परिवार की गुणात्मक आय दो गुनी होगी। परिवार खुशहाल रहेगा सर्वोदय आश्रम आरोग्यकर के ज़िला समन्वयक बृजेश सक्सेना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। विजय श्रीवास्तव ने संचालन किया।देशराज गौतम, जय पाल सिंह यादव, महेन्द्र पाल रावण, राजीव वर्मा लाल मोहम्मद इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: बेनीगंज में बेखौफ चोरों ने मां-बेटी को बंधक बनाकर की लूटपाट, इलाके में दहशत