बरेली: बिना डॉक्टर के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर किए सील

बरेली: बिना डॉक्टर के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर किए सील

बरेली, अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। शनिवार को टीम ने देहात क्षेत्र के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर सील किया गया। इससे पहले भी गड़बड़ी मिलने पर कई अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे …

बरेली, अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। शनिवार को टीम ने देहात क्षेत्र के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर सील किया गया। इससे पहले भी गड़बड़ी मिलने पर कई अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे फतेहगंज पश्चिमी स्थित गुड केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची।

10 से 12 महिलाएं जांच कराने के लिए सेंटर पर मौजूद थीं लेकिन कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। अन्य कर्मचारियों से डॉक्टर की जानकारी ली गई तो वह संतोष जनक जबाव नहीं दे सके। जिस पर टीम ने सेंटर को सील कर दिया। इसके बाद टीम मीरगंज के साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची। बीते दिनों स्थानीय निवासी ने सीएमओ से सेंटर की लिखित शिकायत की थी।

टीम को सेंटर की तरफ आता देख यहां मौजूद कर्मचारी सेंटर को बंद कर फरार हो गया। टीम ने सेंटर पर पहुंच पर विभागीय सील लगाई। इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गिरी ने बताया कि दोनों ही सेंटर पर डॉक्टर की गैर मौजूदगी थी। फतेहंगज पश्चिमी में बिना डॉक्टर के ही मरीजों की जांच की जा रही थी। दोनों सेंटरों को सील कर दिया गया है।

अन्य सेंटरों पर भी होगी कार्रवाई

डॉ. गिरी ने बताया कि जिले में व्यापक रुप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की जाएगी। जो भी सेंटर मानक के विपरित संचालित हो रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: तीसरे दिन 1267 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

ताजा समाचार