हल्द्वानी: परीक्षा केंद्र की 100 गज की परिधि में नहीं होगी फोटो स्टेट की दुकान

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक होंगी। परीक्षा केंद्र की 100 गज की परीधि में शासन की विशेष निगरानी रखी जाएगी। यहां पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ एकत्र होने की मनाही है। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने निर्देश जारी कर कहा कि हल्द्वानी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक होंगी। परीक्षा केंद्र की 100 गज की परीधि में शासन की विशेष निगरानी रखी जाएगी। यहां पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ एकत्र होने की मनाही है।
एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने निर्देश जारी कर कहा कि हल्द्वानी के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर तत्काल प्रभाव से धारा 144 (सीआरपीसी) लागू की जाती है। कहा कि परीक्षा केन्द्रों के 100 गज के अन्दर बिना अनुमति के पांच या उससे अधिक व्यक्ति समूह में एकत्रित नही होंगे।
कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का शस्त्र, लाठी और डंडा आदि लेकर परीक्षा स्थल अथवा 100 गज की परिधि में नहीं आएगा। निर्देश दिये कि परीक्षा स्थल के 100 गज की परिधि के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति फोटो स्टेट मशीन अथवा फैक्स नहीं लगाएगा।
साथ ही कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिधि में ड्रोन कैमरे आदि का संचालन नहीं करेगा। कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से परीक्षा की समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों के 100 गज की परिधि में लागू होंगे। आदेशों में किसी भी प्रकार का उल्लघंन आईपीसी की धारा 188 के अन्तर्गत दंडनीय होगा।