बरेली: युवती ने बुजुर्ग से वसूले 30 लाख, कोर्ट ने दिया रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

बरेली,अमृत विचार । फोन पर कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर बुजुर्ग से 30 लाख 80 हजार रुपये लेने वाली गुरुग्राम पालम विहार निवासी मधु कुमारी के विरूद्ध एसीजेएम-2 सत्यप्रकाश आर्य ने किला थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। अजय कुमार निर्माेही एडवोकेट ने बताया कि उनके मुवक्किल किला स्थित कूंचा सीताराम …
बरेली,अमृत विचार । फोन पर कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर बुजुर्ग से 30 लाख 80 हजार रुपये लेने वाली गुरुग्राम पालम विहार निवासी मधु कुमारी के विरूद्ध एसीजेएम-2 सत्यप्रकाश आर्य ने किला थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। अजय कुमार निर्माेही एडवोकेट ने बताया कि उनके मुवक्किल किला स्थित कूंचा सीताराम निवासी अनिल कुमार रस्तोगी (68) के पास वर्ष 2021 से मधु नाम की युवती का फोन कॉल आना शुरू हुआ।
उसने बातों के जाल मे फंसा कर कुल 30 लाख 80 हजार रुपये क्रिस्टल इलेक्ट्रिकल एक्यूपमेंट के नाम से बेईमानी की नियत से ले लिए। फिर इस नाम की फर्म बंद करके युवती ने पैसा हड़प लिया। अनिल के रुपये वापस मांगने पर उनके बूढे़ व बीमार होने का फायदा उठाते हुए और युवती ने और रुपयो की मांग करते हुए कहा कि 20 लाख रुपये और देना पड़ेगा। तुम्हारा रुपया वापस नहीं किया जाएगा नहीं तो बलात्कार व छेड़छाड के झूठे मुकदमे में बंद करवा दूंगी।
युवती ने सैनेटरी पैड के व्यवसाय को नई फर्म भी खोल ली है उसमे भी अनिल को पार्टनर बनाने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस के आला अधिकारियों से युवती की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर अनिल ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने किला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर 31 मार्च तक कार्यवाई की आख्या को तलब किया है।
ये भी पढ़ें-