किसान सम्मान निधि KYC में मोबाइल नंबर की अनिवार्यता शासन ने हटाई, शुरू हुई बायोमेट्रिक सुविधा

हरदोई। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से पीएम किसान सम्मान निधि व पेंशन लाभार्थियों का केवाईसी उपभोक्ता के बारे में आवश्यक जानकारी कराना आवश्यक है। गलत जानकारी देने वालों से वसूली की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन में विसंगति मसलन खाता नंबर गलत, आधार व नाम मिसमैच तमाम प्रकरण लंबित हैं।इससे काफी समस्या दूर …
हरदोई। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से पीएम किसान सम्मान निधि व पेंशन लाभार्थियों का केवाईसी उपभोक्ता के बारे में आवश्यक जानकारी कराना आवश्यक है। गलत जानकारी देने वालों से वसूली की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन में विसंगति मसलन खाता नंबर गलत, आधार व नाम मिसमैच तमाम प्रकरण लंबित हैं।इससे काफी समस्या दूर हो जाएगी।
कृषकों व पेंशन धारकों की केवाईसी न कराने पर अगली किस्त रोक दी जाएगी। जिसके लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर की अनिवार्यता हटा दी गई है। क्योंकि आधार केंद्र पर मोबाइल नंबर लगवाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। सुबह से ही धूप में दूरदराज के किसान व महिलाएं केंद्रों के बाहर लाइन लगाने को मजबूर थे। शासन ने समस्या को छायांकित करते हुए मोबाइल ओटीपी व बायोमेट्रिक सुविधा शुरू कर दी है, अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगा होना अनिवार्य नहीं है।
कृषि रक्षा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि किसान राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा जन सेवा केंद्र पर जाकर केवाईसी अवश्य करा लें।
पढ़ें-Skin Care Tips: ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरे के लिए इन फ्रूट जूस का करें सेवन