गाजियाबाद: शपथ ग्रहण से पहले चला ‘बाबा का बुलडोजर’, करोड़ों की अवैध संपत्ति को कराया गया खाली

गाजियाबाद। आज 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरी बार योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी 2.0 की आज से शुरुआत हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार ने एपमने स्तर से तैयारियां कर ली हैं। शपथ लेने से पहले ही योगी का बुलडोजर ऐक्शन में …
गाजियाबाद। आज 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरी बार योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी 2.0 की आज से शुरुआत हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार ने एपमने स्तर से तैयारियां कर ली हैं। शपथ लेने से पहले ही योगी का बुलडोजर ऐक्शन में आ चुका है।गुरूवार को गाजियाबाद निगम प्रशासन ने करोड़ों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है।
गुरुवार को गाजियाबाद में करोड़ों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। माफिया के बाद रसूखदार होने के कारण कार्रवाई करने से बार-बार नगर निगम कार्रवाई करने से कदम पीछे खींच लेता था। वसुंधरा जोन के साइट चार में एक माफिया ने नगर निगम की 7084 हजार वर्ग मीटर की भूमि पर कब्जा कर बैंक्वेट हाल बना रखा था। जिसकी मौजूदा कीमत 85 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया है।
बता दें, 1996 से इस भूमि पर अवैध कब्जा था। माफिया की ऊंची पकड़ होने के कारण नगर निगम कार्रवाई करने से बच रहा था। लेकिन आज बुलडोजर ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
पढ़ें- चीन के विदेश मंत्री ने अजीत डोभाल से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा