बरेली: मनरेगा के कार्यों में मिलीं खामियां, लगाई फटकार

 बरेली: मनरेगा के कार्यों में मिलीं खामियां, लगाई फटकार

 बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी ब्लाक क्षेत्र में मनरेगा की ओर से कराए गए पांच कार्यों को श्रम उपायुक्त ने चेक किया। यहां पर जो खामियां मिलीं, उन्हें दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकांत …

 बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी ब्लाक क्षेत्र में मनरेगा की ओर से कराए गए पांच कार्यों को श्रम उपायुक्त ने चेक किया। यहां पर जो खामियां मिलीं, उन्हें दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।

विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने श्रम उपायुक्त गंगाराम को मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की जांच कराए जाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को उनके निर्देश पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को मनरेगा से कराए गए पांच-पांच कार्यों की जांच की थी।

गुरुवार को श्रम उपायुक्त ने स्वयं बहेड़ी विकासखंड के गांव सुखटिया व सुरसैनी के अलावा तीन अन्य गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए संबंधित बीडीओ से पूछताछ की। ग्रामीणों ने शिकायत की कि मनरेगा के तहत उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। डीसी मनरेगा ने बताया कि जांच आख्या ऑनलाइन फीड कर दी गई है। जहां पर कमी पाई गई है, वहां पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।