भाजपा विधायक दल की बैठक में अमित शाह ने कही ऐसी बात, तालियों से गूंज उठा लोकभवन

लखनऊ। यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में दोबारा सर्वसम्मति से नेता चुना लिया गया। इस दौरान बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे। उन्होंने इस बीच महाबैठक में मौजूद सभ्री 255 विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में ऐसा पहली बार …
लखनऊ। यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में दोबारा सर्वसम्मति से नेता चुना लिया गया। इस दौरान बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे। उन्होंने इस बीच महाबैठक में मौजूद सभ्री 255 विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई सीएम लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बन रहा है।
हम सभी को मोदी जी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व मिला है, परिश्रमी नेतृत्व मिला है। गरीबों के प्रति समर्पित रहने वाला नेतृत्व मिला है। मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी ने गरीब कल्याण के हर कार्य को पूरा कर जमीन तक पहुंचाया है: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah pic.twitter.com/UBiWtM56Dm
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 24, 2022
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय राजनैतिक अस्थिरता का माहौल रहा। इसका नतीजा यूपी की राजनीति में जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों का उदय हो गया। यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है, जब किसी मुख्यमंत्री को दोबारा सत्ता में आने का मौका मिला है।
जब से आम चुनाव शुरु हुए हैं, उस वक्त से उत्तर प्रदेश में ऐसा नही हुआ है। ऐसा तभी हो सका जब यूपी में बदलाव की राजनीति की गई। यूपी में गरीब को भी इस बात का विश्वास है कि वह थाने जाएगा तो उसकी सुनी जाएगी। 5 साल की लड़की को भी इस बात का भरोसा दिया गया कि वह प्रदेश में सुरक्षित।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: अभाविप की अनूठी पहल, परीक्षार्थियों को किया तिलक