पीलीभीत: बैंक अधिकारियों की गैरहाजिरी पर सीडीओ ने जताई नाराजगी

अमृत विचार, पीलीभीत। गांधी सभागार में सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में जिला स्तरीय पुनरीक्षा समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी एवं माटी कला योजनाओं के तहत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण किए जाने पर बैंकर्स को बधाई दी। सीडीओ ने एनआरएलएम, एससीपी और पीएम …
अमृत विचार, पीलीभीत। गांधी सभागार में सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में जिला स्तरीय पुनरीक्षा समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी एवं माटी कला योजनाओं के तहत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण किए जाने पर बैंकर्स को बधाई दी।
सीडीओ ने एनआरएलएम, एससीपी और पीएम स्वनिधि योजना के तहत लंबित समस्त आवेदनों को इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व निस्तारित करने के निर्देश दिए। कुछ बैंकों के अधिकारी उपस्थित न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। एलडीएम को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों के उच्चधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जाए।
यह बताया जाए कि संबंधित बैंक अधिकारी प्रशासन की आयोजित महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल नहीं होते हैं। इस मौके पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए), एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि अधिकारी, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें-
पीलीभीत: कटकवारा गांव का प्रधान निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड, पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली