मुरादाबाद से लापता हुआ मेरठ का युवक, घंटो दौड़ी पुलिस

मुरादाबाद से लापता हुआ मेरठ का युवक, घंटो दौड़ी पुलिस

मुरादाबाद,अमृत विचार। बहन से मिलने मुरादाबाद आया युवक सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मूंढापांडे जीरो पॉइंट से लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। थकहार कर एक दूसरे दोस्त ने मुरादाबाद पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दे दी। जिसके बाद पुलिस की छानबनी में पता चला कि युवक …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बहन से मिलने मुरादाबाद आया युवक सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मूंढापांडे जीरो पॉइंट से लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। थकहार कर एक दूसरे दोस्त ने मुरादाबाद पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दे दी। जिसके बाद पुलिस की छानबनी में पता चला कि युवक अमरोहा पुलिस की हिरासत में है।

वह मुरादाबाद से अमरोहा कैसे पहुंचा पुलिस इसका पड़ताल कर रही है। मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर जी ब्लॉक निवासी राकेश कुमार रिटायर फौजी हैं। लकवाग्रस्त होने के कारण पिछले काफी समय से वह बिस्तर पर ही हैं। उनका छोटा बेटा 32 वर्षीय अमन कुमार अपेक्स ग्रुप में कालोनी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। मुरादाबाद में अमन की बहन रहती है।

अमन के ही एक दोस्त शास्त्रीनगर निवासी अनुमप बंसल ने मुरादाबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमन बहन को सरप्राइज देने के लिए बिना किसी को कुछ बताए अपने दोस्त पुलकित शर्मा और कंपनी के अधिकारी रोहित शर्मा के साथ कार से मुरादाबाद के लिए निकला था। पुलकित और रोहित को आगे जाना था, इसलिए उन्होंने सोमवार करीब साढ़े नौ बजे अमन को मूंढापांडे जीरो प्वाइंट पर कार से उतार दिया था।

इस दौरान अमन का मोबाइल फोन भी कार में छूट गया। अनुपम ने पुलिस को बताया कि गाड़ी से उतरने के बाद अमन अचानक लापता हो गया। वह अपनी बहन के घर भी नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने तलात शुरू कर दी। अनुपम की सूचना के बाद मूंढापांडे, कटघर और पाकबड़ा पुलिस की टीम तलाश में जुट गई।

अनुपम ने पुलिस को बताया कि अमन सोने की मोटी चेन, अंगूठी आदि पहनता है। उन्होंने अमन के अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने जब पड़ताल की तो कुछ और ही मामला सामने आया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मरेठ के युवक के गायब होने की सूचना के बाद कटघर, मूंढापांडे और पाकबड़ा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज आदि भी खंगाले गए। देर शाम पता चला कि गायब युवक अमन को अमरोहा कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। अमरोहा कोतवाली ने फोन पर बताया कि युवक को बाइक चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: महानगर कांग्रेस ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी