बरेली: ट्रांसफार्मर से तेल ले गए चोर, बिजली गुल

बरेली: ट्रांसफार्मर से तेल ले गए चोर, बिजली गुल

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर इलाके के कर्मपुर चौधरी गांव में लगे ट्रांसफार्मर का तेल व अन्य सामान चोरी हो गया। इसके बाद तमाम घरों की बिजली गुल हो गई। मंगलवार सुबह लोगों ने खुला हुआ ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा देखा। फौरन इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। सोमवार रात चोरों …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर इलाके के कर्मपुर चौधरी गांव में लगे ट्रांसफार्मर का तेल व अन्य सामान चोरी हो गया। इसके बाद तमाम घरों की बिजली गुल हो गई। मंगलवार सुबह लोगों ने खुला हुआ ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा देखा। फौरन इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई।

सोमवार रात चोरों ने बैरियर वन चौकी को खुली चुनौती देकर वारदात को अंजाम दिया। चोर पुलिस चौकी से कुछ दूर गांव करमपुर चौधरी के बाहर मुख्य सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर से तेल और अंदर का सामान आदि ले गए। चर्चा है कि चोरों ने ट्रांसफार्मर को अलग करके आराम से खोला होगा। इसमें बिजली कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

ट्रांसफार्मर चोरी होने से करीब 500 घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। मंगलवार सुबह जागने पर लोगों ने ट्रांसफार्मर गायब देखा तो पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मंगलवार दोपहर वहां दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया।

बिजली के कार्य में इस्तेमाल होता है तेल
बिजली विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो ट्रांसफार्मर का तेल हो या क्वॉइल बिजली के ही काम में इस्तेमाल होता है। तमाम कंपनियां ट्रांसफार्मर बनाती हैं। चोर इन्हीं कंपनियों को तेल व अन्य सामान बेच देते हैं। इसके अलावा बड़े स्टब्लाइजर व जनरेटर में ट्रांसफार्मर के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अप्रैल से कार्य बहिष्कार करेंगे बिजली अधिकारी

ताजा समाचार