बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ पूरा: अवनीश अवस्थी

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ पूरा: अवनीश अवस्थी

लखनऊ। यूपीडा बोर्ड ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के तहत कराये जा रहे कार्यों के लिये सहमति प्रदान कर दी है। बोर्ड बैठक में बताया गया कि इस परियोजना का भौतिक निर्माण कार्य 90 पूरा किया जा चुका है। माना जा रहा है कि अब नई सरकार जल्द ही इस एक्सप्रेस-वे का …

लखनऊ। यूपीडा बोर्ड ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के तहत कराये जा रहे कार्यों के लिये सहमति प्रदान कर दी है। बोर्ड बैठक में बताया गया कि इस परियोजना का भौतिक निर्माण कार्य 90 पूरा किया जा चुका है। माना जा रहा है कि अब नई सरकार जल्द ही इस एक्सप्रेस-वे का लोकापर्ण करेगी।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में यूपीडा की 73वीं बोर्ड बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। निदेशक मण्डल की बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने परियोजना में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। रिकॉर्ड समय में अब तक कुल 264 किमी. लंबाई में बिटुमिनस स्तर (डीबीएम) का कार्य पूरा किया जा चुका है, यानि कि इतनी सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है।

वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के सिविल निर्माण कार्य की वित्तीय व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिये मुख्यालय का निर्धारण, तकनीकी स्टाफ तथा फील्ड स्टाफ के लिये भवन, वाहन तथा फर्नीचर आदि की आवश्यकता के संबंध में निदेशक मण्डल से अनुमोदन भी लिया गया।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा जिलों को लाभ मिलने की उम्मीद है। 14849.09 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा। करीब 296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे अभी चार लेन का होगा। भविष्य में इसे छह लेन तक विस्तारित किये जाने की योजना है। इस एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड के लोग सिर्फ पांच घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे। इसके किनारे डिफेंस कॉरिडोर, पेट्रोलपंप, शौचालय इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: श्रीराम लीला कमेटी की बरसों पुरानी रवायत बरकरार, पहलवानों के बीच हुई दमदार कुश्ती