UP MLC Election: मतदान से पहले भाजपा ने एटा समेत इन तीन सीटों पर किया कब्जा, अब सिर्फ 33 सीटों पर मुकाबला

लखनऊ। यूपी में 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होना है। 11 को मतों की गणना होगी। लेकिन भाजपा ने मतदान से पहले ही प्रदेश की तीन सीटों को जीत लिया है। यह सीटें एटा-मैनपुरी-मथुरा, मथुरा-एटा-मैनपुरी और बुलंदशहर हैं। दरअसल, तीनों सीटों पर सपा समेत अन्य निर्दलियों का नामांकन या तो रद्द हुआ …
लखनऊ। यूपी में 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होना है। 11 को मतों की गणना होगी। लेकिन भाजपा ने मतदान से पहले ही प्रदेश की तीन सीटों को जीत लिया है। यह सीटें एटा-मैनपुरी-मथुरा, मथुरा-एटा-मैनपुरी और बुलंदशहर हैं। दरअसल, तीनों सीटों पर सपा समेत अन्य निर्दलियों का नामांकन या तो रद्द हुआ है या वापस ले लिया गया। निर्विरोध जीत का अधिकारिक ऐलान 24 मार्च को होगा। बता दें कि यूपी में एमएलसी की 36 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
मथुरा, एटा, मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन एमएलसी चुनाव में भाजपा के दोनों प्रत्याशियों आशीष यादव आशू और ओमप्रकाश सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय है। सपा के दोनों प्रत्याशियों उदयवीर सिंह, राकेश यादव और एक निर्दलीय प्रत्याशी अनुज कुमार का नामांकन पत्र अपूर्ण होने के कारण जिला अधिकारी एटा अंकित अग्रवाल ने जांच के दौरान निरस्त कर दिया। उधर, बुलंदशहर में सपा-रालोद संयुक्त प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इसके चलते भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी का जीतना तय हो गया है।
यह भी पढ़े:-The Kashmir Files: डायरेक्टर का अधूरा रह गया सपना, फिल्म में लता मंगेशकर गाने वाली थीं गाना