उत्तराखंडः प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने निर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ

उत्तराखंडः प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने निर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब भावी मुख्यमंत्री और सरकार के गठन को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि इससे पहले सोमवार सुबह राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून में राजभवन में बंशीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब भावी मुख्यमंत्री और सरकार के गठन को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि इससे पहले सोमवार सुबह राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून में राजभवन में बंशीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। जिसके बाद सुबह 11 बजे से प्रोटेम स्पीकर ने विधायकों को शपथ दिलाना शुरू किया। इस बार पांचवी विधानसभा में बीजेपी के 47, कांग्रेस के 19, बीएसपी के दो और दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर पहुंचे हैं।

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को शपथ दिलाते प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत।

उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विधायक सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी और कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने शपथ ली। इसके बाद भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी ने संस्कृत में शपथ ली जबकि कांग्रेस विधायक किशोर उपाध्‍याय ने गढ़वाली में शपथ ली।

इसके बाद खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, सोमेश्‍वर विधायक रेखा आर्य, मसूरी विधायक गणेश जोशी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, उमेश कुमार समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली। इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल के नेता के रूप में उत्तराखंड के पांचवी निर्वाचित सरकार के मुखिया यानि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होगा।