रामपुर: व्यापारी नेता को लीवर देकर जान बचाएगी बेटी

रामपुर: व्यापारी नेता को लीवर देकर जान बचाएगी बेटी

रामपुर: अमृत विचार। एक बेटी के लिए अपने पिता का प्यार बेहद खास होता है। यह हर बेटी के लिए गर्व की बात है, जोकि पिता को लीवर देकर जान बचाएगी। लोग व्यापारी नेता के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। व्यापारी नेता के लीवर खराब होने के कारण उनका स्वास्थ्य कई माह से …

रामपुर: अमृत विचार। एक बेटी के लिए अपने पिता का प्यार बेहद खास होता है। यह हर बेटी के लिए गर्व की बात है, जोकि पिता को लीवर देकर जान बचाएगी। लोग व्यापारी नेता के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। व्यापारी नेता के लीवर खराब होने के कारण उनका स्वास्थ्य कई माह से ठीक नहीं है। इस संबंध में शपथ पत्र दाखिल करने के बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब करके कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष कमल किशोर रस्तोगी लीवर में खराबी के पिछले आठ माह से बीमार हैं। परिवार के सदस्यों के मुताबिक व्यापारी नेता का लीवर 75 से 80 प्रतिशत तक खराब हो चुका है। जिसको बदलवाने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई। व्यापारी नेता के परिवार में कोरोना महामारी के कारण छोटे भाई की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, विषम परिस्थितियों को देखते हुए परिवार का कोई भी व्यक्ति लीवर ट्रांसप्लांट करने में सक्षम नहीं है।

मामला डीएम के संज्ञान में आने पर नगर मजिस्ट्रेट, सीएमओ से आठ दिन के भीतर स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब की। जिस पर एसीएमओ डा. राकेश चंद्रा ने बताया कि कुछ सरकारी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद व्यापारी नेता को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के हास्पिटल बीएलएक मैक्स रेफर कर दिया जाएगा। जान बचाने के लिए व्यापारी नेता की बेटी जोकि आकांक्षा रस्तोगी लीवर ट्रांसप्रेंट करेंगी। आकांक्षा के पति मेरठ में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं।

शपथ पत्र दिया गया है लीवर बदलने के लिए विभागीय प्रक्रिया को पूरा करने को बोला गया है। जिस डाक्टर से उपचार कराया जा रहा है, उसके सभी कागजात प्रस्तुत कराने होंगे। इसके बाद ही लीवर ट्रांसप्लांट हो सकेगा। -डा. आरके चंद्रा, एसीएमओ।