बॉलीवुड : ”थेरी” के हिंदी रीमेक में काम करेंगे वरुण धवन!

बॉलीवुड : ”थेरी” के हिंदी रीमेक में काम करेंगे वरुण धवन!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन दक्षिण भारतीय फिल्म थेरी के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि वरुण धवन ने फिल्म निर्देशक एटली से मुलाकात की है। एटली जल्द ही विजय और सामंथा की सुपरहिट फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक वरूण धवन को लेकर बना सकते हैं। एटली ने इसके …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन दक्षिण भारतीय फिल्म थेरी के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि वरुण धवन ने फिल्म निर्देशक एटली से मुलाकात की है। एटली जल्द ही विजय और सामंथा की सुपरहिट फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक वरूण धवन को लेकर बना सकते हैं। एटली ने इसके लिये फिल्म निर्माताओं से बातचीत की है।

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म थेरी की की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारिक के आस-पास इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती हैं, जिसके परिवार को एक पॉलिटिशियन बहुत बेरहमी से मार देता है। विजय ने फिल्म में तीन डीसीपी विजय कुमार, जोसेफ कुरुविल्ला और धर्मेश्वर का अलग-अलग किरदार निभाया है, जबकि सामंथा ने उनकी पत्नी का रोल निभाया है।

शाहरुख खान के साथ काम कर रहे Atlee

वरुण धवन के फिल्म Theri के रीमेक में काम करने की खबर काफी सालों पहले आई थी। अब लगता है कि दोनों का प्लान सफल हो रहा है. वैसे इन दिनों Atlee, शाहरुख खान के साथ अपनी नई फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म को Lion नाम दिया गया है. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, शाहरुख खान की हीरोइन होंगी।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : गैस रिसाव से धधकी आग, युवक झुलसा, शब-ए-बारात का हलवा-पराठा पकाते समय हुआ हादसा