मुरादाबाद : गैस रिसाव से धधकी आग, युवक झुलसा, शब-ए-बारात का हलवा-पराठा पकाते समय हुआ हादसा

मुरादाबाद : गैस रिसाव से धधकी आग, युवक झुलसा, शब-ए-बारात का हलवा-पराठा पकाते समय हुआ हादसा

मुरादाबाद,अमृत विचार। रसोई गैस के सिलेंडर में रिसाव होने से न्यारियान में रहने वाला एक युवक बुरी तरह झुलस गया। यह हादसा शब-ए-बारात की रात का है। उस समय महिला नियाज-ओ-नज्र व रिश्तेदारों में बांटने के लिए हलवा पका रहा था। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के …

मुरादाबाद,अमृत विचार। रसोई गैस के सिलेंडर में रिसाव होने से न्यारियान में रहने वाला एक युवक बुरी तरह झुलस गया। यह हादसा शब-ए-बारात की रात का है। उस समय महिला नियाज-ओ-नज्र व रिश्तेदारों में बांटने के लिए हलवा पका रहा था। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।

परिजनों ने बताया कि न्यारियान में रहने वाले सिब्ते नबी का 40 वर्षीय बेटा एजाज नबी शब ए बारात के लिए हलवा-पराठा तैयार कर रहा था। इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा। इससे देखते ही देखते आग भड़क गई और एजाज इस आग की चपेट में आ गया। उसके कपड़ों ने आग पकड़ने की वजह से उसके दोनों हाथ और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।

चीख पुकार सुनकर लोग परिजन और पास पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक एजाज बेहोश हो चुका था। आनन फानन में परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। परिजनों ने बताया कि एजाज हलवाई का काम करता हैं और बुकिंग पर हलवा बनाने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एक साल बाद भी पटरी पर नहीं आया सड़क हादसों को ट्रैक करने वाला सिस्टम