बरेली: 130 परीक्षा केंद्रों पर छह सचल दल रखेंगे नजर
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बता दिया गया है। सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सीसीटीवी कैमरे लगातार चलें। इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि इज्जतघर साफ सुथरे रहें। …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बता दिया गया है। सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सीसीटीवी कैमरे लगातार चलें। इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि इज्जतघर साफ सुथरे रहें। परिसर की सफाई हर दिन की जाए।
डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी कर्मियों को एक बार फिर उनके काम समझा दिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा में तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करके यह देखेंगे कि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए 130 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्र व्यवस्थापकों को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा जोनल व सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती केंद्रों पर रहेगी ।
फैक्ट फाइल
जनपद में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या-130
मिश्रित परीक्षा केंद्रों की संख्या- 128
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- 04
जोनल मजिस्ट्रेट-08
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 25
स्टेटिक मजिस्ट्रेट- 129
सचल दल- 06
केंद्र व्यवस्थापक- 130
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक- 129
ये भी पढ़ें-
बरेली: पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली