अयोध्या: धार्मिक कार्यक्रम में हुई बमबाजी, युवक की मौत

अयोध्या: धार्मिक कार्यक्रम में हुई बमबाजी, युवक की मौत

अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बमबाजी के दौरान बुरी तरह से घायल युवक मंगल निषाद की लखनऊ ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसकी पुष्टि एसएचओ केके मिश्र ने भी की है। मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक रामभवन प्रजापति को गिरफ्तार …

अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बमबाजी के दौरान बुरी तरह से घायल युवक मंगल निषाद की लखनऊ ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसकी पुष्टि एसएचओ केके मिश्र ने भी की है। मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक रामभवन प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि कोतवाली इलाके के रजपलिया गांव में राम भवन प्रजापति के यहां श्रीमदभागवत कथा का भंडारा था, जिसमें नौटंकी का कार्यक्रम भी था। बुधवार को रात नौ बजे नौटंकी शुरू होने के बाद शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने बवाल शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें चार-पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 की गाड़ी व इलाकाई पुलिस पहुंची।

मामला शांत कर जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी किसी ने भीड़ में एक देसी बम फेंक दिया। बम फटने से चार लोग घायल हो गए। विस्फोट में रजपलिया गांव के निवासी मंगल निषाद, सोनबरसा निवासी बाबूराम, सूरज सैनी व श्याम नारायण सिंह टंडौली गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूरज, मंगल व श्याम नारायण को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से मंगल निषाद की हालत गम्भीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई, जबकि सूरज सैनी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

श्याम नरायन सिंह व बाबूराम को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सीओ सदर एसके गौतम ने एसपीआरए अतुल सोनकर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे। कोतवाली पुलिस ने आयोजक व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर बमबाजी की वारदात अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है।

पढ़ें- हल्द्वानी: गौला में 125 कुंतल माल ढुलान पर क्रशर और डंपर स्वामी आमने-सामने