लखनऊ: इंडियन बैंक ने कुष्ठ आश्रम और एलडीए कॉलोनी में बांटे अन्न-वस्त्र, किया वृक्षारोपण

लखनऊ: इंडियन बैंक ने कुष्ठ आश्रम और एलडीए कॉलोनी में बांटे अन्न-वस्त्र, किया वृक्षारोपण

लखनऊ। अंचल कार्यालय की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के जरिए लखनऊ के कुष्ठ आश्रम और एलडीए कॉलोनी में अन्नदान एवं वस्त्रदान किया गया। यह कार्यक्रम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाया गया। जिसमें इंडियन बैंक ने आश्रम को 75 किलो अनाज एवं सभी 200 आश्रमवासियों को बांटे वस्त्र। बता दें कि यह …

लखनऊ। अंचल कार्यालय की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के जरिए लखनऊ के कुष्ठ आश्रम और एलडीए कॉलोनी में अन्नदान एवं वस्त्रदान किया गया। यह कार्यक्रम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाया गया। जिसमें इंडियन बैंक ने आश्रम को 75 किलो अनाज एवं सभी 200 आश्रमवासियों को बांटे वस्त्र। बता दें कि यह आश्रमकुष्ठ रोग से पीड़ित रोगियों को आश्रय देता हैं । बैंक के उच्चाधिकारी ने बताया कि बैंक में लाभ कमाना हमारा व्यवसाय हैं। लेकिन हमारा बैंक समाज के प्रति अपने दायित्वों के प्रति हमेशा जागरूक रहा है। साथ ही पंकज त्रिपाठी ने प्राथमिक स्कूल,नरही के 57 मेधावी छात्रों को स्कूल बैग और लेखन सामग्री बांटा।

उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं किसी मेधावी छात्र के पास साधन सीमित हो सकते किंतु उन्हे प्रोत्साहित किया जाना एक जिम्मेदार समाज का फर्ज है क्योंकि इन्ही छात्रों में हमारे देश का भविष्य छिपा है उसके बाद प्रभात रंजन सिन्हा ने बेगम हजरत महल पार्क में कॉर्पोरेट समाजिक दायित्व के तहत औषधीय वृक्षों का रोपण किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया को इस बीमारी का इलाज नहीं मालूम था तब भारत में लोगो ने जड़ी‌-बूटियों का सहारा लिया। आगे सिन्हा ने कहा कि इण्डियन बैंक, लखनऊ द्वारा औषधीय वृक्षों का रोपण इसी देशी परंपरा को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।

पढ़ें-Dhvani Bhanushali के फैंस के लिये आई गुड न्यूज, अब सिंगर जल्द करेंगी एक्टिंग डेब्यू

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी