अनुराधा पलकुर्थी जूजू के गीत ‘ब्रज में झूम’ ने होली के मौके पर मचाई धूम

अनुराधा पलकुर्थी जूजू के गीत ‘ब्रज में झूम’ ने होली के मौके पर मचाई धूम

नई दिल्ली। लोकप्रिय भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा पलकुर्थी जूजू ने रंगों के उत्सव होली के अवसर पर अपना नया गीत ‘ब्रज में झूम’ रिलीज किया हौ। इस गीत के वीडियो का निर्माण बोस्टन स्थित ‘जूजू प्रोडक्शंस’ ने लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सहयोग से किया है। जूजू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘ब्रज में झूम’ …

नई दिल्ली। लोकप्रिय भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा पलकुर्थी जूजू ने रंगों के उत्सव होली के अवसर पर अपना नया गीत ‘ब्रज में झूम’ रिलीज किया हौ। इस गीत के वीडियो का निर्माण बोस्टन स्थित ‘जूजू प्रोडक्शंस’ ने लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सहयोग से किया है। जूजू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘ब्रज में झूम’ गीत एकदम सही समय पर आ रहा है और आज के दौर में काफी प्रासंगिक है।

गायिका ने एक बयान में कहा, ‘‘रंगों का त्योहार हमें सिखाता है कि लोगों को उनके कर्मों से आंकना चाहिए उनके रंग-रूप से नहीं। सलीम, सुलेमान भाई को तो संगीत देने के लिए कहना ही था। उनकी भारतीय लोक संगीत के प्रति प्रतिबद्धता उनकी गैर-लाभकारी संस्था ‘ज़रिया’ से साफ जाहिर होती है, जिसके जरिए पूरे भारत के लोक संगीतकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है।

’’ प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गाने का वीडियो मंगलवार को जारी किया गया था और उसे अभी तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इसमें टेलीविजन अदाकारा रश्मि देसाई नजर आ रही हैं।

ये भी पड़ें-

इस मंदिर में देवता की नहीं असुर की होती है पूजा, प्रसाद में बनती है नमकीन खीर

 

TAKE

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री