टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, विलेन के रोल में दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई। टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘हीरोपंती 2 का ट्रेलर′ रिलीज हो गया है। हीरोपंती 2 इस साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है। मूवी 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। टाइगर ने ट्रेलर को …
मुंबई। टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘हीरोपंती 2 का ट्रेलर′ रिलीज हो गया है। हीरोपंती 2 इस साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है। मूवी 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।
टाइगर ने ट्रेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा कि बबलू धुंडने से नहीं…किस्मत से मिला है। और आपकी किस्मत है अच्छी इसलिए है क्योंकि मैं मिलने आपसे इस ईद”।
ट्रेलर में तारा का दिलकश किरदार का नाम इनाया बताया गया है, जो खूबसूरती के साथ एक्शन का डोज देने वाली हसीना की तरह लग रही है।ट्रेलर में बबलू और लैला की फाइट दर्शको के उत्साह को बढ़ाने के लिए काफी है। इस ट्रेलर में आपको एक्शन। कॉमेडी के साथ ही रोमांस भी देखने को मिलेगा। वहीं वीडियो में नवाज और टाइगर का डायलॉग डिलीवरी काफी शानदार लग रहा है।
पढ़ें- ये दौर-ए-ख़िरद है दौर-ए-जुनूँ इस दौर में जीना मुश्किल है