बहराइच: लखनऊ आ रही एंबुलेंस गड्ढे में पलटी, चालक और ईएमटी घायल

बहराइच: लखनऊ आ रही एंबुलेंस गड्ढे में पलटी, चालक और ईएमटी घायल

बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद से मरीज को लखनऊ छोड़कर आ रही एंबुलेंस रात डेढ़ बजे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे चालक और ईएमटी घायल हो गए। जिले के जरवल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद की एंबुलेंस संख्या यूपी 32 एमएन 7094 मरीज को लेकर लखनऊ गई थी। रात में डेढ़ बजे …

बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद से मरीज को लखनऊ छोड़कर आ रही एंबुलेंस रात डेढ़ बजे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे चालक और ईएमटी घायल हो गए।

जिले के जरवल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद की एंबुलेंस संख्या यूपी 32 एमएन 7094 मरीज को लेकर लखनऊ गई थी। रात में डेढ़ बजे एंबुलेंस वापस सीएचसी मुस्तफाबाद के पास पहुंची। तभी एंबुलेंस का चालक नियंत्रण खो बैठा। एंबुलेंस 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी।

एंबुलेंस में सवार चालक मनोहर शुक्ला और ईएमटी आदर्श कुमार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। अभी तक घायलों का हाल जानने विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। विभाग के कर्मियों के मुताबिक अधिक केस के दबाव में हादसा हुआ है।

पढ़ें-Russia-Ukraine war: अमेरिका ने कहा-आईसीजे के फैसले का सम्मान करे रूस

ताजा समाचार