बरेली: बेसिक स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों के साथ खेली होली

बरेली: बेसिक स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों के साथ खेली होली

बरेली, अमृत विचार। सरकारी स्कूलों में भी गुरुवार को जमकर होली खेली गई। दोपहर बाद बच्चों और शिक्षक दोनों रंगों से सराबोर नजर आए। गुरुवार को स्कूल पहुंचे बच्चे सुबह से ही होली खेलने के मूड में थे। मगर शिक्षकाें के हिदायत देने पर बच्चे पढ़ाई में जुट गए। मिड डे मील लेने के बाद …

बरेली, अमृत विचार। सरकारी स्कूलों में भी गुरुवार को जमकर होली खेली गई। दोपहर बाद बच्चों और शिक्षक दोनों रंगों से सराबोर नजर आए। गुरुवार को स्कूल पहुंचे बच्चे सुबह से ही होली खेलने के मूड में थे। मगर शिक्षकाें के हिदायत देने पर बच्चे पढ़ाई में जुट गए। मिड डे मील लेने के बाद शिक्षक भी बच्चों को नहीं रोक पाए।

बच्चों ने बैग से रंग और गुलाल निकालकर एक-दूसरे को लगाना शुरु कर दिया। बच्चों को मस्ती करते देख शिक्षकों ने भी उन्हें होली खेलने की छूट दे दी। साथ ही कहा कि कोई बच्चा गीला रंग किसी पर नहीं डालेगा। शिक्षकों की अनुमति मिलने के बाद तो बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। बच्चे रंग एक-दूसरे को लगाने में जुट गए। रंग खेलने को मिली अनुमति का छात्र-छात्राओं ने पूरा लुत्फ उठाया।

छात्र-छात्राएं एक-दूसरे को उछल-उछल कर रंग लगा रहे थे। कुछ छात्राएं रंग से बचने के लिए छिपने को भागीं तो कई छात्राओं ने उन्हें घेरकर पकड़ा और सभी ने मिलकर गुलाल से रंग दिया। इस दौरान दूर बैठकर बच्चों को रंग खेलता देख रहीं शिक्षिकाओं को भी बच्चों ने नहीं छोड़ा और उनके चेहरे भी लाल, हरे, पीले गुलाल से रंग दिए। इसके बाद शिक्षिकाओं ने भी एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सभी वर्गों के मतदाताओं ने वोट देकर सपा के दो प्रत्याशियों को विधायक बनाया

ताजा समाचार