हरदोई: गल्ला मंडी अध्यक्ष पर बकाया पांच करोड़ जमा करने का नोटिस हुआ जारी, मची खलबली

हरदोई। नवीन गल्ला मंडी के प्रतिष्ठित व्यापारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष की अलग-अलग व्यवसायिक फर्मो के विरुद्ध वर्षों से 5 करोड़ रुपए बकाया चल रहे मंडी शुल्क व विकास शुल्क जमा करने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति हरदोई के सचिव ने आधा दर्जन अलग-अलग नोटिस जारी की है। कृषि उत्पादन मंडी समिति हरदोई के …
हरदोई। नवीन गल्ला मंडी के प्रतिष्ठित व्यापारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष की अलग-अलग व्यवसायिक फर्मो के विरुद्ध वर्षों से 5 करोड़ रुपए बकाया चल रहे मंडी शुल्क व विकास शुल्क जमा करने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति हरदोई के सचिव ने आधा दर्जन अलग-अलग नोटिस जारी की है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति हरदोई के सचिव ने 16 मार्च को अलग-अलग पत्रांक द्वारा आधा दर्जन नोटिस जारी कर लगभग 5,0000000 (पांच करोड़) रुपए की धनराशि जमा करने का फरमान जारी किया।
मंडी सचिव की मंडी शुल्क व विकास शुल्क बकाया वसूली के संदर्भ में व्यापारी नेता को ही नोटिस जारी करने से तमाम व्यापारियों में खलबली मची हुई है। गौरतलब हो कि मंडी के अध्यक्ष के पिता भी वर्षों मंडी के अध्यक्ष रहे हैं उनका मंडी में काफी दर्द हो रहा है कुछ माह पूर्व ही उनका निधन हुआ है, जिसके बाद हुए चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष लकी गुप्ता चुने गए हैं।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में लकी गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का खुलकर समर्थन किया था कुछ लोग अचानक इस नोटिस जारी होने की वजह से विधानसभा चुनाव को भी मान रहे हैं। फिलहाल सत्ता पक्ष का विरोध करना अध्यक्ष को मुश्किल में डाल गया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: पैदल घर जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर