बागेश्वर: बार से हो रही शराब की तस्करी, आबकारी व पुलिस विभाग मौन

बागेश्वर अमृत विचार। नगर समेत जनपद के विभिन्न बारों से शराब की बिक्री जोरों पर है। आबकारी विभाग समेत पुलिस व प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। जनपद के विभिन्न बार से शराब की बिक्री आम बात है लेकिन होली का त्यौहार आते ही …
बागेश्वर अमृत विचार। नगर समेत जनपद के विभिन्न बारों से शराब की बिक्री जोरों पर है। आबकारी विभाग समेत पुलिस व प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।
जनपद के विभिन्न बार से शराब की बिक्री आम बात है लेकिन होली का त्यौहार आते ही अवैध बिक्री बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर बाजार की विदेशी शराब की दुकान से सस्ती कीमतों में शराब की बिक्री की जा रही है। जबकि नियमानुसार बार से शराब की बिक्री नहीं की जा सकती है। बार में
नियमानुसार बैठकर मदिरा प्रेमी शराब ले सकते हैं लेकिन यहां पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मदिरा प्रेमी बार से बड़ी मात्रा में शराब खरीदकर ले जा रहे हैं लेकिन आबकारी विभाग व पुलिस और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके साथ ही नियमों को धता बताते हुए समय से पहले ही बार के खुल रहे हैं। शराब तस्करों व बार मालिकों के हौंसले बुलंद हैं।
श्रीनौला के समीप सुबह से बिक रही शराब
बागेश्वर। श्रीनौला के समीप एक रेस्टोरेंट में खुलेआम सुबह से ही शराब की बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि यह रेस्टोरेंट एक बार मालिक की आड़ में संचालित किया जाता है तथा यहां पर शराब की बिक्री सुबह से ही शुरू हो जाती है। विरोध बढ़ने पर ही पुलिस तस्करों को गिरफतार करती है तथा
अन्य समय इस ओर आंखें मूंदे रहती है। रेस्टोरेंट से शराब की बिक्री और पिलाने से इस स्थान पर आम आदमी का गुजरना दूभर रहता है।
बार में शराब बैठकर ही पिलाई जा सकती है। बार से बाहर शराब बेचने पर प्रतिबंध है। शिकायतों की जांच कराई जाएगी। यदि ऐसा पाया गया तो बार निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई होगी।
– भुवन डंगवाल, आबकारी निरीक्षक, बागेश्वर