बाराबंकी: होली से पहले स्कूली बच्चों ने ली शपथ, कहा- केमिकल वाले रंगों से नहीं खेलेंगे

बाराबंकी। जनपद में इस बार रंगो के महापर्व होली पर स्कूली बच्चों ने एक अनोखी पहल करते हुए शपथ ली है कि इस होली में हम सभी लोग केमिकल युक्त रंगों को न खेल कर हर्बल रंगों के साथ होली का त्यौहार मनाएंगे। छोटे-छोटे नौनिहालों का मानना है कि इन रंगों में मिला केमिकल हमें …
बाराबंकी। जनपद में इस बार रंगो के महापर्व होली पर स्कूली बच्चों ने एक अनोखी पहल करते हुए शपथ ली है कि इस होली में हम सभी लोग केमिकल युक्त रंगों को न खेल कर हर्बल रंगों के साथ होली का त्यौहार मनाएंगे। छोटे-छोटे नौनिहालों का मानना है कि इन रंगों में मिला केमिकल हमें और हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही इसके चलते घरेलू व हर्बल रंग-गुलाल को बनाने व बेचने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी।
जनपद के तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत स्थित गायत्री बाल शिक्षा निकेतन के प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चों ने केमिकल युक्त दूषित रंगो को न खेलने की शपथ ली। और प्रण किया इस होली पर सभी बच्चे हर्बल गुलाल व घरेलू गुलाल को खेल कर इस महापर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाएंगे।
छात्र व्योम शुक्ला और वसुंधरा शुक्ला ने कहा कि इस बार होली में हम सभी बच्चे दूषित रंग गुलाल को नहीं खेलेंगे। और साथ अपने घर परिवार व क्षेत्र के लोगों इन रंगों को ना खेलने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य श्रीमती बीना शुक्ला,वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र तिवारी, अध्यापक अनूप कुमार, शिक्षिका ज्योति शुक्ला सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
पढ़ें- एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिये राशन कार्ड रखना जरूरी नहीं: पीयूष गोयल