होली आई रे… चारों तरफ बरसने लगे रंग, उड़ा रहे गुलाल
मुरादाबाद/अमृत विचार। बाजारों में होली की धूम शुरू हो गई है। बच्चों को लुभाने के लिए नई-नई पिचकारियां बाजार में आई हैं। वहीं इस बार मोदी-योगी बन लोग बुलडोजर की पिचकारी से रंगों की फुहार चलाएंगे। बाजारों में बुलडोजर पिचकारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुखौटों की मांग बढ़ गई …
मुरादाबाद/अमृत विचार। बाजारों में होली की धूम शुरू हो गई है। बच्चों को लुभाने के लिए नई-नई पिचकारियां बाजार में आई हैं। वहीं इस बार मोदी-योगी बन लोग बुलडोजर की पिचकारी से रंगों की फुहार चलाएंगे। बाजारों में बुलडोजर पिचकारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुखौटों की मांग बढ़ गई है। बच्चे जमकर इनकी खरीददारी कर रहे हैं। कई बाजारों में इनकी कमी भी देखने को मिली है। लोगों का उत्साह देखकर व्यापारियों में भी इस होली में अच्छे व्यापार की आस जगी है।
होली का त्योहार नजदीक आते ही शहर के मुख्य बाजारों में इन दिनों चहल-पहल बढ़ गई है। परीजन एक दुकान से दूसरी दुकान तक बच्चों की मनपंसद पिचकारी, टोपी व मुखौटे की खरीददारी करते देखे जा रहे हैं। मानपुर, ताड़ीखाना, बुधवार, चौमुखा पुल, गंज बाजार में दर्जनों दुकानों में थोक व खुदरा रंग, अबीर, पिचकारी, टोपी सहित मुखौटों की बिक्री शुरू हो गई है।
बच्चों की पसंद बनी ये पिचकारियां
मानपुर स्थित पिचकारी और खिलौनों के थोक विक्रेता सुमित कुमार ने बताया कि बाजार में बुलडोजर पिचकारी की मांग सबसे ज्यादा है। बताया कि पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की फ़ोटो लगी पिचकारियों की मांग ज्यादा रहती थी, लेकिन अब मोदी-योगी के मुखौटों और उनकी फोटो लगी पिचकारियों की मांग ज्यादा है। वहीं इस बार मोदी दाढ़ी का भी लोगों में क्रेज बढ़ा है। इसके अलावा बजूका गन, टैंक, स्पाइडर मैन आदि की पिचकारियां बच्चों को खासा आकर्षित कर रही हैं।
मांग के साथ आया कीमतों में उछाल
बुधवार स्थित दुकान संचालक अशोक ने बताया कि इस बाद पिचकारी की कीमत बढ़ी है। बच्चों के लिए खिलौने वाली पिचकारी मंगाई गई है। वहीं युवाओं के लिए भी विशेष आकार की पिचकारी मंगाई गई है। पीतल की बड़ी पिचकारी मांग के अनुसार ही मंगाई जाती है। प्लास्टिक की सादा पिचकारी 50 रुपए से 300 रुपए, खिलौने वाली प्लास्टिक की पिचकारी 30 से 450 रुपए, स्टील की पिचकारी 300 से 500 रुपए में मिलेगी। उन्होंने बताया कि कार्टून वाली पिचकारी व बुलडोजर की पिचकारी 200 रुपये से शुरू है।
आज ब्रज में होली मेरे रसिया…
ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक होटल में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आज ब्रज में होली मेरे रसिया…. होली के दिन दिल मिल जाते है…आदि गीतों पर ठुमके लगाए। कार्यक्रम में हाउजी, होली गीत, कविता, नृत्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर उपहार जीते। वहीं नीलू रस्तोगी ने कविता पढ़कर तालियां बटोरी। इस अवसर पर अजय रस्तोगी एंव कंचन रस्तौगी को होली कपल घोषित किया गया। सुमन,नीरू, सुमन लता, रिया, मनीषा ने होली के सुन्दर गीत भजन सुनाए। संयोजक अध्यक्ष रवि दे रहे।
गीतों पर झूमी महिलाएं
राष्ट्र सेविका समिति द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर बनबटा गंज में होली मिलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की संयोजिका अल्पना गुप्ता मुख्य अतिथि रही। इस मौके पर फैंसी ड्रेस, हास्य नाटिका, होली गीत, नृत्य एवं कविताओं के माध्यम से लोगों ने कार्यक्रम में समां बांधा। अंत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन रीना गोयल ने किया।
महिलाओं ने होली गीतों पर किया सामूहिक नृत्य
एलीट खत्री क्लब की ओर से मंगलवार को होली चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने होली के गीतों पर सामूहिक नृत्य किया। इसके अलावा ब्रज की टीम ने होली महोत्सव में फूलों की होली महाराज और लठमार होली का आयोजन किया। कार्यक्रम में संजय धवन, गोपेश मेहरोत्रा, संजय मेहरोत्रा, अनुराग मेहरोत्रा, आलोक मेहरोत्रा, नीरज धवन, भावना धवन, मनु मेहरोत्रा, सीए अनुराग मेहरोत्रा, अनूप मेहरोत्रा आदि ने भाग लिया।
होली पर स्कूल बंद, बरसा रंग-गुलाल
मंगलवार को एमआईटीहोली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को चंदन तिलक लगया। उसके बाद कालेज के छात्रों से लेकर शिक्षक भी रंग बरसे, होली खेले रघुबिरा अवध में होली खेले और बलम पिचकारी जैसे गीतों पर खूब थिरके। संस्थान के निदेशक डा. रोहित गर्ग ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। टिमिट,दयानंद कालेज, पीएमएस, ग्रीन मेडोज, एसएस चिल्ड्रन और केसीएम स्कूल के छात्र अपने साथियों को रंग में सराबोर करते नजर आए।
सड़कों पर घूमती दिखी टोलियां
स्कूल की छुट्टी के बाद से ही सड़को पर छात्रों की टोलियां घूमती दिखी। ऐसे में कोई कारटून के मुखोटे तो नकली बाल भी लगाया हुआ था। हालांकि स्कूली छात्रों की टोलियां सड़को पर जगह-जगह रूकर ढोल-नगाड़ो की थाप पर नाचती दिखी। इस पर्व का आनंद छात्र ही नहीं बल्कि छत्राएं भी भरपूर उठाया। तो वहीं छात्राओं में रंग के संग सेल्फी का क्रेज भी देखने को मिला। हर कोई अपने साथियों के साथ पलों को अपने कैमरे में कैद करने में लगा हुआ था।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम ने सात पानी की टंकियों पर भगवा रंग चढ़ाया, सपाइयों ने जताई आपत्ति