बरेली: रामगंगा नगर में फिर खुला भूखंडों का पंजीकरण, बीडीए ने अब की 100 करोड़ की एफडी

बरेली: रामगंगा नगर में फिर खुला भूखंडों का पंजीकरण, बीडीए ने अब की 100 करोड़ की एफडी

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक बार फिर से रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर 4, 5,10,11 और 12 में भूखंडों की ब्रिक्री प्रकिया खोल दी है। रामगंगा नगर आवासीय योजना में अपनी जमीन लेने के लिए लोगों को यह एक अच्छा मौका है। वीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इन …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक बार फिर से रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर 4, 5,10,11 और 12 में भूखंडों की ब्रिक्री प्रकिया खोल दी है। रामगंगा नगर आवासीय योजना में अपनी जमीन लेने के लिए लोगों को यह एक अच्छा मौका है। वीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इन भूखंडों के लिए 14 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। जो कि 5 अप्रैल तक किए जाएंगे। इसके बाद इन भूखंडों के रजिस्ट्रेशन रोक दिए जाएंगे।

किस सेक्टर में कितने भूखंड?
बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि सेक्टर 4,5,10 व 12 में कुल 185 भूखंड हैं। एक भूखंड की कीमत 53 लाख है। यह भूखंड 200 वर्ग मीटर में होगा। इसके पंजीकरण के लिए 5.30 लाख रूपए धनराशि रखी गई है। वहीं, सेक्टर 4,5 और 11 में कुल 92 भूखंड हैं। एक भूखंड 112.50 वर्ग मीटर का है। एक की कीमत 29 लाख 81 हजार 250 रुपये है। इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 2 लाख 98 हजार 125 रुपये तय की गई है। हालांकि पूरे भूखंड की कीमत 4 लाख 47 हजार 188 रुपये है।

ठीक इसी तरह से सेक्टर 5,11 व 12 में 162 वर्ग मीटर के 266 भूखंड है। एक की कीमत 42.93 लाख है। जबकि इसकी पंजीकरण फीस 2 लाख 29 हजार 300 रुपये है। सेक्टर 10 में 284 वर्ग मीटर के 84 भूखंड है। एक की कीमत 76.32 लाख है। इसी रजिस्ट्रेशन फीस 7 लाख 63 हजार 200 है। वहीं बात करें सेक्टर 12 में भूखंडों की। तो यहां पर 150 वर्ग मीटर के कुल 16 भूखंड है। जिसमें से एक की कीमत 39.75 लाख रूपए तय की गई है। इसकी पंजीकरण फीस 3 लाख 97 हजार 500 रुपये है। इसकी तरह से सेक्टर 5,10 में भूखंडों की संख्या 28 है। इसका एक भूखंड 450 वर्ग मीटर का है। एक भूखंड की कीमत 1 करोड़ 19 लाख 25 हजार है। जिसकी पंजीकरण फीस 11 लाख 92 हजार 500 है।

बीडीए अब तक कर चुका 400 करोड़ की एफडी
बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि अब तक वह बीडीए की तरफ से कुल करीब 400 करोड़ रुपए की एफडी कर चुके है। जिसमें से 100 करोड़ रुपए की एफडी मंगलवार को उन्होंने की है। इस तरह से जो बीडीए अभी तक घाटे में चल रहा था। वहीं बीडीए अब करोड़ों के फायदे में है। उन्होंनें कहा है कि अभी इसी तरह से आगे और भी एफडी होती रहेंगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: कल से शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन, पहले सिर्फ जिला अस्पताल में लगेगी