हल्द्वानी: रणजीत रावत के टिकट बेचने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया पलटवार
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस में हार के बाद वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे अब पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को हरीश रावत को होलिका में दहन कर देना चाहिए। कांग्रेस …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस में हार के बाद वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे अब पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को हरीश रावत को होलिका में दहन कर देना चाहिए।
कांग्रेस चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर कहा कि कांग्रेस में पद और टिकट बेचने आरोप बहुत गंभीर है। यह आरोप तब अत्यधिक गंभीर हो जाता है जब यह आरोप ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा है जो मुख्यमंत्री, कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव रहा और सीडब्ल्यूसी का सदस्य है। इसी के साथ यह आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी कांग्रेस में गंभीर पद पर मौजूद हो। इस आरोप को उस व्यक्ति की टीम सोशल मीडिया पर प्रचारित और प्रसारित कर रही हो।
उन्होंने कहा कि यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं स्वयं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस नेतृत्व मेरे पर लगे इस आरोप पर मुझे पार्टी से निष्कासित कर दें। रावत ने कहा कि होली पर्व पर होलिका दहन में बुराईयों का दहन किया जाता है। अब कांग्रेस को भी हरीश रावत रूपी बुराई को होलिका में दहन कर देना चाहिए।
ऐसे उपजा विवाद
कार्यकारी अध्यक्ष ने बीते सोमवार को रामनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि हरीश रावत किसी भी नए राजनैतिक कार्यकर्ता को अफीम चटाते हैं, फिर सम्मोहन में ले लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में हरीश रावत ने टिकट के नाम पर नेताओं और प्रत्याशियों को ठगा है। इस ठगी से एक बड़ी धनराशि इकट्ठी की है। जिन्होंने रकम दी है वे लोग चक्कर काट रहे हैं, कुछ के रुपये तो उनके मैनेजर लौटा चुके हैं लेकिन कुछ अभी भी परेशान हैं। जल्द ही ये सारे सच सामने आ जाएंगे।