बरेली: दिन दहाड़े घर में घुसे, झपट्टा मारकर महिला के गले से छीनी चेन, पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बरेली: दिन दहाड़े घर में घुसे, झपट्टा मारकर महिला के गले से छीनी चेन, पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में इन दिनों क्राइम तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को दिन दहाड़े बीच रोड पर छेड़छाड़ का मामला शांत नहीं हुआ कि तब तक इज्जतनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से चेन खींचकर भागने का मामला सामने आ …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में इन दिनों क्राइम तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को दिन दहाड़े बीच रोड पर छेड़छाड़ का मामला शांत नहीं हुआ कि तब तक इज्जतनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से चेन खींचकर भागने का मामला सामने आ गया। समय रहते महिला के पति ने बदमाश को पीछे से खींचकर गिरा लिया तो वह पकड़ा गया। मगर दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया। परिजनों की तरफ से इज्जतनगर थाने में तहरीर दी गई है।

पता पूछने के बहाने आए थे बदमाश
दरअसल, इज्जतनगर के आलोक नगर में पता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमाश 84 वर्षीय लल्लन प्रसाद के घर पहुंचे। वह रेलवे से रिटायर हैं । उनका बेटे डा. सत्यप्रकाश क्यारा ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवक आकर उनके गेट पर आकर रुके। पता पूछने के बहाने एक युवक गेट के अंदर आया। उसने झपट्टा मारकर सत्यप्रकाश की मां हुमेला देवी (75) के गले से सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बाइक पर बैठकर भागने लगे। महिला के पति लल्लन प्रसाद पीछे दौड़ पड़े। उन्होंने बदमाशों की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। दोनों आरोपी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए।

शोर मचा तो पहुंच गए कॉलोनी के लोग
दोनों बदमाशों को भागते देख लल्लन प्रसाद ने शोर मचा दिया। जिस पर कॉलोनी के अन्य लोग वहां आ गये। उन्होंने पीछा किया। कत्था फैक्ट्री गेट पर तमंचे के साथ एक युवक को लोगों ने दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है कि आरोपी तमंचा लेकर आया था। उसके पैर में चप्पल भी नहीं थी। चप्पल मौके पर ही छूट गई थी। फिलहाल मोहल्ले वालों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-
बरेली: महज 24 घंटों में 6 लोग हुए जहरखुरानियों का शिकार, हजारों की नकदी और सामान लूटा

 

ताजा समाचार

प्रतिका रावल-तेजल हसबनीस के अर्धशतक, भारत ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया 
HMPV Virus: महिला की रिपोर्ट आई Negative, 48 घंटे में संक्रमण से मिली निजात, डॉक्टर बोले वायरस से डरने की जरूरत नहीं
Russia-Ukraine War : जापान ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, समूहों की संपत्तियों पर रोक लगाना शामिल
इटावा में एसपी सिंह बघेल बोले- महाकुंभ पिकनिक स्पॉट नहीं है...जिनको ईश्वर में विश्वास, वही लोग जाए, UP बिहार के लोगों का अपमान कर रहे केजरीवाल
कासगंज : हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वालों को पहनाई माला, दिए फूल
Kanpur: नोकझोंक के बीच खाली कराई गई चारागाह की भूमि, 6 लोगों ने बना लिए थे नींव व पिलर, जेसीबी ने उखाड़े