बरेली: दिन दहाड़े घर में घुसे, झपट्टा मारकर महिला के गले से छीनी चेन, पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बरेली: दिन दहाड़े घर में घुसे, झपट्टा मारकर महिला के गले से छीनी चेन, पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में इन दिनों क्राइम तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को दिन दहाड़े बीच रोड पर छेड़छाड़ का मामला शांत नहीं हुआ कि तब तक इज्जतनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से चेन खींचकर भागने का मामला सामने आ …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में इन दिनों क्राइम तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को दिन दहाड़े बीच रोड पर छेड़छाड़ का मामला शांत नहीं हुआ कि तब तक इज्जतनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से चेन खींचकर भागने का मामला सामने आ गया। समय रहते महिला के पति ने बदमाश को पीछे से खींचकर गिरा लिया तो वह पकड़ा गया। मगर दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया। परिजनों की तरफ से इज्जतनगर थाने में तहरीर दी गई है।

पता पूछने के बहाने आए थे बदमाश
दरअसल, इज्जतनगर के आलोक नगर में पता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमाश 84 वर्षीय लल्लन प्रसाद के घर पहुंचे। वह रेलवे से रिटायर हैं । उनका बेटे डा. सत्यप्रकाश क्यारा ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवक आकर उनके गेट पर आकर रुके। पता पूछने के बहाने एक युवक गेट के अंदर आया। उसने झपट्टा मारकर सत्यप्रकाश की मां हुमेला देवी (75) के गले से सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बाइक पर बैठकर भागने लगे। महिला के पति लल्लन प्रसाद पीछे दौड़ पड़े। उन्होंने बदमाशों की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। दोनों आरोपी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए।

शोर मचा तो पहुंच गए कॉलोनी के लोग
दोनों बदमाशों को भागते देख लल्लन प्रसाद ने शोर मचा दिया। जिस पर कॉलोनी के अन्य लोग वहां आ गये। उन्होंने पीछा किया। कत्था फैक्ट्री गेट पर तमंचे के साथ एक युवक को लोगों ने दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है कि आरोपी तमंचा लेकर आया था। उसके पैर में चप्पल भी नहीं थी। चप्पल मौके पर ही छूट गई थी। फिलहाल मोहल्ले वालों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-
बरेली: महज 24 घंटों में 6 लोग हुए जहरखुरानियों का शिकार, हजारों की नकदी और सामान लूटा

 

ताजा समाचार

सौरव गांगुली को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बोले- जब वे कप्तान बने, तो टीम में अलग तरह की ऊर्जा थी
मुरादाबाद : जीआईसी के प्रिंसिपल श्यामा कुमार बने संभल के डीआईओएस
RTE: नियम है निकट का दूर के स्कूल में प्रवेश की निकालते लॉटरी, कन्नौज में कई समस्याओं को लेकर प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया था ज्ञापन
Lucknow News: सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
Moradabad : एक तरफ पार्कों का सौंदर्यीकरण, दूसरी ओर बदइंतजामी...लोगों को हो रही परेशानी
जालौन में चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर: विरोध करने पर दंपति को मारी गोली...हालत गंभीर, कानपुर में चल रहा इलाज