बरेली: महज 24 घंटों में 6 लोग हुए जहरखुरानियों का शिकार, हजारों की नकदी और सामान लूटा

बरेली: महज 24 घंटों में 6 लोग हुए जहरखुरानियों का शिकार, हजारों की नकदी और सामान लूटा

बरेली,अमृत विचार। जहरखुरानियों का आतंक अब दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है। होली के करीब आते ही बस ट्रेनों सभी में जहरखुरानी यात्रियों को अपना शिकार बना रहे है। बरेली में मजह 24 घंटे में अगल-अगल बसों में 6 यात्रियों को शिकार बनाया गया है। जिसमें तीन यात्रियों को कल और तीन यात्रियों को …

बरेली,अमृत विचार। जहरखुरानियों का आतंक अब दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है। होली के करीब आते ही बस ट्रेनों सभी में जहरखुरानी यात्रियों को अपना शिकार बना रहे है। बरेली में मजह 24 घंटे में अगल-अगल बसों में 6 यात्रियों को शिकार बनाया गया है। जिसमें तीन यात्रियों को कल और तीन यात्रियों को आज शिकार बनाया गया है। इस समय सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर मिले यात्री
मंगलवार को सेटेलाइट बस अड्डे और पुराने बस अड्डे पर अलग-अलग जगहों पर जहरखुरानी के शिकार तीन लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी जेबों में मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि होली के त्यौहार की वजह से दिल्ली में काम करके लौट रहे थे।

कीमती मोबाइल और नकदी हो गई गायब
परिजनो नें बताया कि उनका बेटा दिल्ली से पैसे लेकर होली मानाने के लिए घर पर आ रहा था। मगर जगहखुरानों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद रुपए, मोबाइल और कीमती सामान लेकर इन्हें बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें-

बरेली में हादसा: डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी रोडवेज बस, कई यात्री घायल

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-