सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने सिंधी संघ की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित

सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने यहां सिंधी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश की विविधिता गतिहीन नहीं है और वह अपने व्यापक जातीय संतुलन को स्थिर रखते हुए दुनिया भर से प्रवासियों का स्वागत करता है। लूंग ने यहां सिंधी समुदाय की सफलता की सराहना करते हुए रविवार को कहा …
सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने यहां सिंधी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश की विविधिता गतिहीन नहीं है और वह अपने व्यापक जातीय संतुलन को स्थिर रखते हुए दुनिया भर से प्रवासियों का स्वागत करता है। लूंग ने यहां सिंधी समुदाय की सफलता की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि नए आंगतुकों के लिए, अपनी विशिष्ट पहचान और संस्कृति को संरक्षित रखते हुए स्थानीय समाज से मेलजोल बढ़ाने के प्रयास करना महत्वपूर्ण है।
Congrats to the Singapore Sindhi Association on your 100th anniversary! They have played a significant part in Singapore’s development, enriched and strengthened our social fabric, and contributed to Singapore’s growth and prosperity. – LHL https://t.co/qYaZ5zA3A8 pic.twitter.com/auEjNmpSe8
— leehsienloong (@leehsienloong) March 14, 2022
उन्होंने कहा, ”हर समूह हमारे समृद्ध सामाजिक ताने-बाने में योगदान देता है और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में रह रहे अपने समुदायों से हमारे संबंध गहरे करता है।” ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने शंगरी ला होटल में सिंगापुर सिंधी एसोसिएशन (एसएसए) की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर लू के संबोधन के हवाले से कहा, ” सिंगापुर की साझा पहचान और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देते हुए हम एकजुट रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि इस संघ ने समुदाय और अन्य जातीय समूहों के बीच एकता को बढ़ाने में मदद की है और समाज में व्यापक स्तर पर योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उदाहरण के लिए, इसके सदस्यों ने नर्सिंग होम में स्वयंसेवकों के रूप में काम किया है, रक्तदान अभियान आयोजित किए हैं और सिंगापुर के जरूरतमंद लोगों के लिए नि:स्वार्थ भाव से क्लीनिक भी स्थापित किए हैं।
सिंधी समुदाय मूल रूप से वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित सिंध से संबंध रखता है। संघ के अध्यक्ष वाशदेव खियालानी ने कहा, ”हमारे समुदाय के लोग दुनियाभर में अलग-अलग स्थानों पर हैं, फिर भी हमने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हमारी आबादी जनसंख्या का मात्र 0.001 प्रतिशत है… लेकिन हमने हमारी आबादी की तुलना में कहीं अधिक योगदान दिया है।”
ये भी पढ़ें:- ईरान ने इराक में अमेरिकी दूतावास के समीप मिसाइलों के गिरने की ली जिम्मेदारी, बताई वजह