सुकमा में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़, DRG के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़। सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में चिचोरगुड़ा के पास नक्सलियों और पुलिस के बीच आज सुबह हुई मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए।पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज पी ने बताया कि सुकमा के चिचोरगुड़ा के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना …
छत्तीसगढ़। सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में चिचोरगुड़ा के पास नक्सलियों और पुलिस के बीच आज सुबह हुई मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए।पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज पी ने बताया कि सुकमा के चिचोरगुड़ा के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी।
सूचना मिलने पर डीआरजी की टीम को तलाशी के लिए मौके पर भेजा गया। जहाँ पुलिस बल की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इसी दौरान दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें-
भाजपा की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, बीएल संतोष से की मुलाकात