मुरादाबाद : सालभर में 1.6 लाख लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, आठ करोड़ भरा जुर्माना

मुरादाबाद : सालभर में 1.6 लाख लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, आठ करोड़ भरा जुर्माना

मुरादाबाद/अमृत विचार। जान जोखिम में डालकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में जिले के लोग भी पीछे नहीं हैं। एक साल में ही यहां करीब 1.6 लाख लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। यह आंकड़ा तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई का है। जबकि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का वास्तविक आंकड़ा इससे …

मुरादाबाद/अमृत विचार। जान जोखिम में डालकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में जिले के लोग भी पीछे नहीं हैं। एक साल में ही यहां करीब 1.6 लाख लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। यह आंकड़ा तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई का है। जबकि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक है। यह स्थिति उस समय है, जब ट्रैफिक पुलिस जान है तो जहान है अभियान के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। स्कूल कॉलेजों और विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में युवाओं को ट्रैफिक नियमों के फायदे बताए जा रहे हैं। साथ ही इनके उल्लंघन के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया जा रहा है।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक सड़क हादसों में मौत को शून्य करने और घायलों की संख्या न्यूनतम करने के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। बीते वर्ष ही चालान की दरों को लगभग दोगुना कर दिया गया है। बावजूद इसके ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कोई कमी नहीं आई है। जिले में बिना सीट बेल्ट या बिना हेलमेट के वाहन चलाना एक तरह से फैशन हो गया है। इससे ना तो हादसों में कमी आ रही है और ना ही हादसों में मौत को शून्य करने का लक्ष्य ही हासिल हो पा रहा है।

मैन्युअल के बजाए ई-चालान पर विभाग दे रहा जोर
मैन्युअल चालान के दौरान होने वाले वाद-विवाद को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान करना तेज कर दिया है। इसमें ट्रैफिक पुलिस के जवान विभिन्न चौक-चौराहों पर खड़े होकर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले या रेड लाइट तोड़ने वालों की गाड़ी का फोटो खींच कर ऑनलाइन चालान कर दे रहे हैं। इससे मौके पर कोई विवाद भी नहीं हो रहा और आरोपी वाहन चालक के मोबाइल पर चालान की फोटो कॉपी अपने आप पहुंच जाती है। इस प्रक्रिया में जब हेलमेट के लिए चालान किया जाता है तो सिस्टम अपने आप गाड़ी का प्रदूषण और बीमा भी चेक कर लेता है और आवश्यकतानुसार उसके चालान की राशि भी जुड़ जाती है। इससे पुलिस का कार्य आसान और विवाद रहित हो गया है।

दिसंबर जनवरी में सर्वाधिक चालान
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में व्यापक अभियान चलाया। दो महीने चले इस अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ना केवल सर्वाधिक चालान किए, बल्कि जुर्माने की रकम के रूप में सरकारी खजाने में सर्वाधिक राजस्व भी जमा किया है। बीते एक साल में सबसे अधिक 24 हजार 555 चालान इस साल की जनवरी माह में हुए हैं। पुलिस ने इसमें 83 लाख 86 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूल किया है।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बीते एक साल में करीब 1.6 लाख चालान किए हैं। इनसे करीब आठ करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। -अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक (यातायात)

ये भी पढ़ें : मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने वालों की बजी घंटी, कांग्रेस को धकेल कर एआईएमआईएम चौथे स्थान पर काबिज