बस्ती में 100 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे विधानसभा चुनाव में पिछली 10 मार्च को मतगणना स्थल के बाहर उपद्रव करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के 100 से अधिक समर्थकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी के गाड़ी …
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे विधानसभा चुनाव में पिछली 10 मार्च को मतगणना स्थल के बाहर उपद्रव करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के 100 से अधिक समर्थकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी के गाड़ी चालक दीपनरायन ने तहरीर देकर कहा है कि सपा नेता राम आशीष वर्मा समेत अन्य 100 कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल नवीन मण्डी गेट के सामने बिना किसी अधिकार के गाड़ी को बल पूर्वक रोक कर जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी समेत तीन अन्य प्रेक्षक गणो को मतगणना स्थल पर जाने से रोका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्व धारा 147, 188, 341, 353, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं, कहा- घटनाएं न हों इस पर ध्यान दें थानाध्यक्ष