निर्माणाधीन फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का अवनीश अवस्थी ने किया औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

लखनऊ। राजधानी में निर्माणाधीन इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेस में चल रहे निर्माण कार्यों में अब तक हुई भौतिक प्रगति का शनिवार को अपर मुख्य सचिव (एसीएस), गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया। इसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह बीते वर्ष 2021 के अगस्त माह में किया था। अवनीश अवस्थी ने …
लखनऊ। राजधानी में निर्माणाधीन इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेस में चल रहे निर्माण कार्यों में अब तक हुई भौतिक प्रगति का शनिवार को अपर मुख्य सचिव (एसीएस), गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया। इसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह बीते वर्ष 2021 के अगस्त माह में किया था। अवनीश अवस्थी ने इंस्टीटयूट के लिए बनने वाले विभिन्न प्रकार के भवनों के निर्माण कार्य को आगामी वर्ष 2023 के बजाय इस वर्ष के अंत तक पूरा किये जाने के निर्देश निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को दिये है।
उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट के लिए गठित बोर्ड ऑफ गर्वर्निंग बाडी की अगली बैठक इस मास की 14 तारीख को किये जाने के निर्देश दिये गये है ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 तक इस इंस्टीट्यूट में अध्ययन कार्य शुरू कराया जा सके। उन्होंने भवन निर्माण में अब तक उपयोग की धनराशि के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी ली और अगली किस्त शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस संस्थान में एडमिन व एकेडमिक ब्लॉक, ईसेंसियल कमोडिटी ब्लॉक, छात्र-छात्राओं के लिए हास्टल, गेस्ट हाउस, कैंटीन, विभिन्न प्रकार के आवासीय व आधिकारिक भवन आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एसीएस अवनीश ने विभिन्न कार्यों में जमीन के नीचे का फाउंडेशन वर्क पूर्ण किया जा चुका है और जमीन के उपर का फाउंडेशन वर्क शीघ्र शुरू किये जाने के निर्देश दिये है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के प्रागंण में वृक्षारोपण भी किया।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: सुखेता नदी में पड़े मिले किसान के शव के मामले में आया नया मोड़, हुआ यह नया खुलासा