काशीपुर: दुकान में बुलाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपकर एक व्यक्ति पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मदर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का पिछले …
काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपकर एक व्यक्ति पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मदर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का पिछले चार साल से उसके घर आना जाना था। उसने सफेद राशन कार्ड बनवाने के लिए एक चेक, आधार कार्ड व कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए।
आरोपी किसी न किसी बहाने से उसके घर आता रहा। इस दौरान उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि वह अपनी दुकान में बुलाकर उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता है और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। कहा कि 9 मार्च की शाम आरोपी ने उसकी पुत्री को दुकान पर बुलाया और दुष्कर्म किया।
आरोपी के चुंगल से छुटने के बाद पीड़िता घर पहुंची और सारी बातें अपनी मां को बताई। कहा कि उसी दिन रात को आरोपी उसके घर आया और गाली गलौज करते हुए उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने का आरोप
काशीपुर। युवक ने एक व्यक्ति पर उसकी बहन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर बदनाम करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी भद्दे कमेंट कर रहा है। जिससे उनके परिवार की समाज में बदनामी हो रही है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।