सपा नेता आजम खान को एक और मामले में मिली जमानत, दो साल से सीतापुर जेल में हैं बंद

रामपुर, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जल निगम भर्ती घोटाले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को जमानत दे दी है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ की बेंच ने जमानत दी। इस घोटाले में अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। हालांकि एक अन्य मामले …
रामपुर, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जल निगम भर्ती घोटाले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को जमानत दे दी है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ की बेंच ने जमानत दी। इस घोटाले में अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। हालांकि एक अन्य मामले के चलते फिलहाल आजम खान जेल में ही रहेंगे। आजम खान बीते दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं।
रामपुर से चुनाव जीते आजम खान
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी में मंत्री रह चुके आजम खान इस बार भी रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। आजम खान इस विधानसभा सीट से 10वीं बार विधायक बने हैं।
ये भी पढ़ें : रामपुर में 2017 का परिणाम दोहराया, सपा तीन-भाजपा दो सीटों पर जीती