मध्यप्रदेश: ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को रौंदा, तीन लोगों की मौत, दो घायल

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार तड़के तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे उनमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। सोहागी के थाना प्रभारी बी एस विश्वास ने बताया कि यह दुर्घटना रीवा जिला मुख्यालय …
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार तड़के तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे उनमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। सोहागी के थाना प्रभारी बी एस विश्वास ने बताया कि यह दुर्घटना रीवा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर रीवा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहागी पहाड़ पर हुई।
उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर और अन्य वाहन को टक्कर मारी, जिससे तीनों वाहन के परखच्चे उड़ गए और इनमें सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। विश्वास ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इन शवों एवं घायलों को इन वाहनों से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
पंजाब में सीमा चौकी के नजदीक पाकिस्तान निर्मित हथियार और कारतूस बरमाद